ताजा पोस्ट

'प्रण लें कि न हो निर्भया जैसे दूसरे मामले': केजरीवाल

ByNI Desk,
Share
'प्रण लें कि न हो निर्भया जैसे दूसरे मामले': केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने के बाद आज लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'प्रण लें कि निर्भया जैसा दूसरा मामला ना हो। ' निर्भया के अभिभावकों की सालों की लड़ाई के बाद शुक्रवार के तड़के चारों दोषियों को फांसी दी गई। केजरीवाल ने कहा, सात साल बाद, निर्भया के दोषियों को फांसी दी गई। आज एक ऐसा दिन है, जब प्रण लेने की जरूरत है कि अब कोई दूसरी निर्भया न बनें। पुलिस, कोर्ट, राज्य सरकार, केंद्रीय सरकार-सभी यह मिलकर प्रण लें कि हम सिस्टम की खामियों को दूर करेंगे और किसी भी बेटी के साथ ऐसा नहीं होने देंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी के सांसद व पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर ने कहा, हेंग्ड टील डेथ! आखिरकार! हम जानते हैं कि हमने बहुत देरी कर है निर्भया। हैशटैगनिर्भयाजस्टिस। भाजपा नेता मजिंदर एस. सिरसा ने कहा, "न्याय की खबर के साथ दिन की शुरुआत! मैं निर्भया के अभिभावकों द्वारा यह दिन देखने के लिए किए गए संघर्षो को सलाम करता हूं।
Published

और पढ़ें