ताजा पोस्ट

मोदी ने की सावधानी बरतने की अपील

ByNI Desk,
Share
मोदी ने की सावधानी बरतने की अपील
नई दिल्ली। इस साल के आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से कोरोना वायरस के बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने और अनुशासन में रहने की अपील की। रविवार को रेडियो पर प्रसारित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप के खिलाफ लड़ाई में व्यक्तिगत सतर्कता और अनुशासन देश की बड़ी ताकत हैं। मोदी ने दावा किया कि भारत ने अपनी टीकाकरण मुहिम में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है, लेकिन वायरस के नए स्वरूप के कारण सतर्क रहने की आवश्यकता है। मोदी ने कहा- हमारे वैज्ञानिक इस नए ओमिक्रॉन स्वरूप पर लगातार नजर रख रहे हैं। उन्हें हर रोज नए आंकड़े मिल रहे हैं और उनके सुझावों के आधार पर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा- हमारी सामूहिक ताकत कोरोना वायरस को हराएगी। हमें जिम्मेदारी की इस भावना के साथ 2022 में प्रवेश करना है। Read also मध्य प्रदेश में टलेगा पंचायत चुनाव इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को घोषणा की थी कि अगले साल तीन जनवरी से 15 से 18 साल की आयु के किशोरों के लिये टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। इसके बाद 10 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स और अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को डॉक्टरों की सलाह पर बूस्टर डोज लगाई जाएगी। मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी जिक्र किया, जिन्होंने तमिलनाडु के कुन्नूर के निकट हुए हेलीकॉप्टर हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पिछले सप्ताह बेंगलुरु के एक सैन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
Published

और पढ़ें