ताजा पोस्ट

हिमाचल में मोदी की बड़ी जनसभा

ByNI Desk,
Share
हिमाचल में मोदी की बड़ी जनसभा
शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। राज्य की भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर मंडी के पड्डल मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया था, जिसे प्रधानमंत्री ने संबोधित किया। उन्होंने इस मौके पर 11 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया और राज्य सरकार के कामकाज की जम कर तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा देश में फार्मा क्षेत्र में हिमाचल ने अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंन  कहा- देश को फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड कहते हैं और इसके पीछे हिमाचल एक बहुत बड़ी ताकत है। कोरोनाकाल के दौरान हिमाचल ने न सिर्फ दूसरे राज्यों, बल्कि दूसरे देशों की भी मदद की। आयुष इंडस्ट्री को सरकार लगातार बढ़ावा दे रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका हिमाचल से गूढ़ प्रेम रहा है। उन्होंने कहा कि वे काशी विश्वनाथ में दर्शन करने के बाद छोटी काशी आए हैं। यहां बाबा भूतनाथ, पंचवक्त्र महादेव मंदिर के दर्शन करने का मौका मिला। उनके जीवन को दिशा देने में हिमाचल ने अहम भूमिका निभाई है। मोदी ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार के चार साल पूरे होने पर हिमाचल के लोग बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इतनी ठंड में यहां इतने लोगों का आना यह दिखाता है कि हिमाचल में चार साल में विकास को गति मिली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनकी टीम ने विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इन सालों में सरकार ने कोरोना से लड़ाई भी लड़ी और विकास को भी प्रभावित नहीं होने दिया। हिमाचल को एम्स, मेडिकल कॉलेज दिए और कनेक्विटी बढ़ाने के लिए प्रयास जारी हैं। प्रधानमंत्री ने इस दौरे में बांध और पनबिजली की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
Published

और पढ़ें