नई दिल्ली | Rishabh Pant Accident: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी मां हीरा बा को खोया है और उनका अंतिम संस्कार करके फिर से देश सेवा में लग गए हैं। इसी बीच क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए सड़क हादसे पर भी पीएम मोदी ने दुख जताया है।
ये भी पढ़ें:- वकीलों की अनुपलब्धता से 63 लाख मामलों में देरी
क्या कहा पीएम मोदी
Rishabh Pant Accident: पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए ऋषभ पंत के साथ हुए कार हादसे को लेकर कहा कि, मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।
ये भी पढ़ें:- खांसी दवा वाली मैरियन बायोटेक का संयंत्र बंद
आज तड़के हुआ है एक्सीडेंट
Rishabh Pant Accident: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट आज तड़के लगभग 5ः30 बजे कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास गया था। इस भीषण हादसे में ऋषभ पंत के सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है। बता दें कि, ऋषभ पंत का इलाज इस वक्त देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है। देहरादून मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का कहना है कि, पंत की हालत बिल्कुल स्थिर है, उनको लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। गाड़ी के जलने से उनको किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि, उन्होंने सही समय पर खुद को गाड़ी से बाहर निकाल लिया।
ये भी पढ़ें:- ’सू की’ भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा, अब…
टीम इंडिया के खिलाड़ी और फैंस भी कर रहे जल्द स्वस्थ्य होने की कामना
टीम इंडिया 3 जनवरी से श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज का आगाज करने जा रही है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी के इस भीषण एक्सीडेंट से टीम के खिलाड़ी बेहद दुखी है और उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- नए साल पर आतंकियों की नजर! सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट