समाचार मुख्य

अफगानिस्तान के हालात पर मोदी ने की बैठक

ByNI Desk,
Share
अफगानिस्तान के हालात पर मोदी ने की बैठक
 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अफगानिस्तान के हालात पर एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल भी शामिल हुए। गौरतलब है कि तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा किया था और 31 अगस्त को अमेरिका के सभी सैनिकों ने अफगानिस्तान छोड़ दिया था। उसके बाद से काबुल में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। Read also अमेरिका विरोधी देशों को तालिबान का न्योता प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार की शाम को यह बैठक की और सोमवार को ही तालिबान ने विरोध के एकमात्र गढ़ पंजशीर पर भी कब्जा किया। पंजशीर पर तालिबान के कब्जा करने की खबरों के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक की। गौरतलब है कि कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने 31 अगस्त को तालिबान लीडर शेर मोहम्मद अब्बास स्टैनकजई से बातचीत की थी। इस मुलाकात में तालिबान के नेता ने भारत को भरोसा दिलाया कि वह अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए नहीं होने देगा। PM Modi Afghanistan Taliban
Published

और पढ़ें