नई दिल्ली। हिंसा प्रभावित सूडान की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने, घटनाक्रम पर करीब से नजर रखने और भारतीयों की सुरक्षा का लगातार आकलन करने व उन्हें हर तरह की सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री कार्यालय, पीएमओ की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी ने अधिकारियों को तेजी से बदलते सुरक्षा परिदृश्य और विभिन्न विकल्पों की व्यावहारिकता को ध्यान में रखते हुए आपातकालीन परिस्थितियों में सुरक्षित निकासी योजनाओं को तैयार करने का भी निर्देश दिया। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिन से हिंसा प्रभावित सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने की मांग उठ रही थी। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने विदेश मंत्री से इस बारे में सवाल पूछे थे।
बहरहाल, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल, सूडान में भारत के राजदूत, वायु सेना और नौ सेना के प्रमुख, विदेश और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा वरिष्ठ राजनयिक वर्चुअल तरीके से शामिल हुए। गौरतलब है कि जयशंकर फिलहाल गयाना के दौरे पर हैं।
पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को सूडान की ताजा स्थिति के बारे में बताया गया और जमीनी स्थितियों की समीक्षा की गई। बैठक में सूडान में रह रहे तीन हजार से अधिक भारतीय नागरिकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है।प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह गोली लगने से घायल हुए एक भारतीय नागरिक की मौत पर शोक भी जताया।