ताजा पोस्ट

बाइडन से मुलाकात पर बोले पीएम मोदी- भारत-अमेरिका का रिश्ता अच्छाई की ताकत का एक रूप...

ByNI Desk,
Share
बाइडन से मुलाकात पर बोले पीएम मोदी- भारत-अमेरिका का रिश्ता अच्छाई की ताकत का एक रूप...
टोक्यो/ नई दिल्ली | Modi Biden Meeting : अपने 3 दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर बाइडन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने अपने विचार साझा किए और एक दूसरे के साथ मिलकर उठाए गए कदमों की खुले मंच से सराहना की. पीएम मोदी ने दोनों देशों की साझीदारी एवं मैत्री संबंधों को वैश्विक शांति एवं स्थिरता तथा मानवता के कल्याण के लिए एक ‘अच्छाई की ताकत’ करार दिया है. दोनों नेताओं ने भारत अमेरिका मैत्री संबंधों एवं रणनीतिक साझीदारी की समीक्षा की और इसे अधिक व्यापक एवं गहन बनाने के उपायों पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने हिन्द प्रशांत क्षेत्र और वैश्विक पटल पर ताजा घटनाक्रमों पर भी विचार विमर्श किया. रूस-यूक्रेन युद्ध के बारे में भी अमेरिका ने अपनी चिंताओं से भारत को अवगत कराया.

विश्वास एवं भरोसे की साझीदारी...

Modi Biden Meeting : श्री मोदी ने अपने आरंभिक वक्तव्य में बाइडन से मुलाकात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आपसे मिलकर हमेशा बहुत ख़ुशी होती है. आज हमने एक और सकारात्मक और उपयोगी क्वॉड शिखर बैठक में भी साथ साथ भाग लिया. उन्होंने भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझीदारी को सही मायने मे एक विश्वास एवं भरोसे की साझीदारी करार दिया और कहा कि हमारे साझा मूल्यों, और सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में हमारे समान हितों ने इस विश्वास एवं भरोसे के बंधन को मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि हमारे जनता के बीच संपर्क और घनिष्ठ आर्थिक सम्बन्ध भी हमारी साझीदारी को अद्वितीय बनाते है. इसे भी पढें-WHO ने किया साफ नहीं पड़ेगी सामूहिक टीके की जरूरत…

हमारी मित्रता अच्छाई की ताकत बनी रहेगी...

Modi Biden Meeting : प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत एवं अमेरिका के बीच व्यापार और निवेश में भी निरंतर विस्तार होता जा रहा है. हालांकि अभी भी ये हमारी क्षमता से अभी बहुत कम है. उन्होंने विश्वास जताया कि भारत अमेरिका निवेश इन्सेंटिव करार से निवेश की दिशा में ठोस प्रगति देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि हम तकनीक के क्षेत्र में अपना द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा रहे हैं, और वैश्विक मुद्दों पर भी आपसी समन्वय सुदृढ़ कर रहे हैं. हम दोनों ही देश हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के बारे में भी समान नजरिया रखते हैं और न सिर्फ द्विपक्षीय स्तर पर बल्कि अन्य समान विचारों वाले देशों के साथ अपने साझा मूल्यों और साझा हितों को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है की भारत और अमेरिका की मित्रता, वैश्विक शांति और स्थिरता, पृथ्वी के सातत्य और मानवजाति के कल्याण के लिए एक अच्छाई की ताकत बनी रहेगी. इसे भी पढें-भारतीय टीम में वापसी के बाद, बोले कार्तिक- लोगों ने तो मेरा बोरिया बिस्तर बांध दिया था…
Published

और पढ़ें