ताजा पोस्ट

मोदी ने फिर दिलाई कर्तव्यों की याद

ByNI Desk,
Share
मोदी ने फिर दिलाई कर्तव्यों की याद
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश के लोगों को उनके कर्तव्यों की याद दिलाई है और कहा है कि कर्तव्यों का पालन करना नागरिकों की प्राथमिकता होनी चाहिए। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्यों के पालन पर जोर दे रहे हैं। शनिवार को संविधान दिवस के मौके पर सुप्रीम कोर्ट मे आयोजित एक कार्यक्रम में भी उन्होंने कहा कि देश आजादी के सौ वर्ष पूरे करने की ओर बढ़ रहा है, उसे और अधिक ऊंचाई पर ले जाने के लिए मौलिक कर्तव्यों का पालन करना नागरिकों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह के दौरान ई कोर्ट परियोजना के तहत कई नई पहलों और वेबसाइट का उद्घाटन किया। इस मौके पर मोदी ने कहा- 1949 में यह आज का ही दिन था जब स्वतंत्र भारत ने अपने लिए एक नई भविष्य की नीव डाली थी। इस बार का संविधान दिवस इसलिए भी विशेष है क्योंकि भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं। उन्होंने कहा- लोगों ने उस समय आजादी के समय हमारी विफलता की आशंका जताई थी कि हम अपनी आजादी बरकरार नहीं रख पाएंगे। लेकिन हम कामयाब हुए। इसकी बुनियाद संविधान है। महाभारत का एक श्लोक उद्धृत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकरंजन और लोक संरक्षण दोनो कार्य शासन के हैं। उन्होंने कहा- संविधान का आधार वाक्य ‘हम भारत के लोग’ सिर्फ तीन शब्द नहीं, बल्कि सारगर्भित दर्शन है। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि न्याय प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने और अधिक तेज कदम बढ़ाए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत एक वैश्विक शक्ति के रूप में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा- दुनिया देख रही है भारत समर्थक नीति सभी को राहत दे रही है। खासकर महिलाओं को। पुराने कानूनों को खत्म करना हमारी प्राथमिकताओं में से एक है। 15 अगस्त को मैंने लाल किले से अपने भाषण में अपने कर्तव्यों पर जोर दिया। हमने अगले 50 साल के लिए योजना बनाई है। आजादी का अमृत काल कर्तव्य काल है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा- हम जल्दी ही विकास के नए स्तर पर पहुंचेंगे। हम कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। हमें जी 20 की अध्यक्षता मिलने जा रही है। यह एक बड़ी उपलब्धि है।
Published

और पढ़ें