ताजा पोस्ट

PM Modi ने किए बड़े ऐलान, राज्यों को Free Vaccine और दिवाली तक गरीब जनता को Free Ration, बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए कही ये बात

Share
PM Modi ने किए बड़े ऐलान, राज्यों को Free Vaccine और दिवाली तक गरीब जनता को Free Ration, बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए कही ये बात
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज सोमवार को अपने संबोधन में देशवासियों के लिए बड़े ऐलान किए हैं। पीएम ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। पीएम मोदी ने 21 जून से देश के सभी लोगों के लिए मुफ्त कोरोना टीका (Free Vaccine) देने का ऐलान किया है। इसी के साथ ही, देश के 80 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों के लिए केंद्र की मुफ्त अनाज (Free Ration) योजना को नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा की है। सभी को फ्री वैक्सीन पीएम मोदी ने ऐलान करते हुए कहा कि सभी राज्यों को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध करवाने के साथ ही 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के लिए राज्यों को फ्री वैक्सीन दी जाएगी। यह भी पढ़ें:- Corona Vaccine: कोवैक्सीन की तुलना में कोविशील्ड टीके से बनती है ज्यादा एंटीबॉडी, अध्ययन में हुआ खुलासा प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीन की कीमत सिर्फ 150 रुपए इसी के साथ पीएम ने प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने के इच्छुक लोगों को वैक्सीन की के चार्ज की जानकारी देते हुए कहा कि, प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीन के लिए सर्विस चार्ज 150 रुपये लिए जाएंगे। वैक्सीन की कीमत के अलावा 150 से ज्यादा का चार्ज नहीं लिया जाएगा। दिवाली तक गरीबों को फ्री राशन (Free Ration) पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के कारण संकट से जूझ रहे गरीब लोगों के लिए भी बड़ा ऐलान किया है। पीएम ने कहा कि गरीब जनता तक राशन पहुंचा केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। इसलिए, दिवाली तक देश के सभी गरीबों को फ्री में राशन उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देश की गरीब जनता को हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने की। पीएम ने कहा कि हमारे इस प्रयास का मकसद है कि मेरे किसी भी भाई बहन को भूखा न सोना पड़े। [caption id="attachment_147001" align="alignnone" width="500"] Demo pic[/caption] ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड में छाया एस्परजिलस फंगस का साया, क्या है इसका कोरोना से संबंध.. बच्चों के लिए वैक्सीन का किया जा रहा ट्रायल इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर हमारी केन्द्र सरकार चिंतित है। देष में बच्चों के लिए नेजल वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है। ट्रायल सफल होते ही बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाई जाएगी। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में लोगों से प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सफाई का ध्यान रखने की अपील की हैै।
Published

और पढ़ें