ताजा पोस्ट

चौथी लहर का खौफ! पीएम मोदी ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

ByNI Desk,
Share
चौथी लहर का खौफ! पीएम मोदी ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले
नई दिल्ली | PM Modi With CMs: देश में एक बार फिर से बढ़ते कोरोना मामलों ने केंद्र सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है। ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। पीएम मोदी की बुधवार को ये बैठक वर्चुअली माध्यम से दोपहर 12 बजे होने वाली है। इसी के साथ ये भी माना जा रहा है कि, आज की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी देश के सभी राज्यों से वहां की जनता के लिए कोरोना की बूस्टर डोज को मुफ़्त करने का आग्रह भी कर सकते हैं। ये भी पढ़ें:- झारखंड हाईकोर्ट में राहुल गांधी मामले में अब 5 मई को होगी सुनवाई लिए जा सकते हैं बड़े फैसले PM Modi With CMs: बता दें कि, देश में मंगलवार को कोरोना के 2483 कोरोना के नए केस सामने आए थे और 1399 लोगों की मौत हो गई थी। कोरोना के बढ़ते मामलों पर बात करने और कोरोना की गति को रोकने के लिए पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। माना जा रहा है कि, इसमें कई बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं। ये भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री सोरेन पर पत्नी के नाम 11 एकड़ औद्योगिक भूमि का आवंटन कराने का आरोप दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़े संक्रमित आपको बता दें कि, चीन और बाहरी देशों में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अब भारत में भी कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। साथ ही दिल्ली एनसीआर और हरियाणा, यूपी में भी कोरोना मरीजों में इजाफा हुआ है। अब स्कूली बच्चे भी बड़ी संख्या में संक्रमित होते दिख रह हैं। राजधानी दिल्ली में तो पिछले कई दिनों से लगातार एक हजार के ऊपर मामले दर्ज किए जा रहे हैं। ये भी पढ़ें:- दिल्ली की तरह निखरेगा ‘पंजाब’, दोनों के बीच साइन हुआ ‘नॉलेज शेयरिंग एग्रिमेंट’
Published

और पढ़ें