ताजा पोस्ट

मोदी ने नए विश्वास का बजट करार दिया

ByNI Desk,
Share
मोदी ने नए विश्वास का बजट करार दिया
नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी जम कर तारीफ की और कहा कि यह नया विश्वास लेकर आया है। उन्होंने कहा- ये बजट एक सौ साल की भयंकर आपदा के बीच विकास का नया विश्वास लेकर आया है। ये बजट अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए अनेक नए अवसर बनाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बजट अधिक बुनियादी ढांचा, अधिक निवेश, अधिक विकास और और अधिक नौकरियों की नई संभावनाओं से भरा हुआ है। उन्होंने कहा- इससे ग्रीन जॉब्स का भी क्षेत्र और खुलेगा।  modi on union budget Read also कंगाली छुपा कंगाली लाने वाला बजट! प्रधानमंत्री ने बजट की तारीफ करते हुए कहा- यह बजट वर्तमान मुद्दों को हल करता है और हमारे युवाओं के लिए एक मजबूत भविष्य का आश्वासन देता है। जिस तरह से हमारे बजट को स्वीकृति मिली है, उसने भारत के लोगों की सेवा करने के लिए हमारी आत्माओं को सशक्त बनाया है। मोदी ने कहा- हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, नार्थ ईस्ट, ऐसे क्षेत्रों के लिए पहली बार देश में पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है। ये योजना पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन की आधुनिक व्यवस्था का निर्माण करेगी। modi on union budget
Published

और पढ़ें