ताजा पोस्ट

कोरोना पर मोदी ने मुख्यमंत्रियों से बात की

ByNI Desk,
Share
कोरोना पर मोदी ने मुख्यमंत्रियों से बात की
नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है और इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के मुख्यमंत्रियों से वर्चुअल तरीके से बात की। उन्होंने कोरोना के हालात और राज्यों की तैयारियों के बारे में बातचीत की। प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों से कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं लेकिन सारी सावधानी बरती जानी चाहिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की गई इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट पुराने सभी वैरिएंट्स के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैल रहा है। यह अब तक संभावना से भी ज्यादा संक्रामक साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ हालात का आकलन कर रहे हैं। मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा- यह स्पष्ट है कि हम सभी को ज्यादा सतर्क रहना होगा, लेकिन यह भी सुनिश्चित करना होगा कि जनता में पैनिक का माहौल न बने। प्रधानमंत्री ने कहा- सौ साल की सबसे बड़ी महामारी से भारत की लड़ाई अब तीसरे साल में प्रवेश कर चुकी है। मेहनत हमारा एकमात्र पथ है और विजय एकमात्र विकल्प है। हम 130 करोड़ भारतीय अपने प्रयासों से कोरोना से जीतकर जरूर निकलेंगे। मोदी ने कहा- ओमिक्रॉन को लेकर पहले जो संशय की स्थिति थी, वो अब धीरे-धीरे साफ हो रही है। पिछले वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। ये अधिक ट्रांसमिसिबल है। हमारे स्वास्थ्य विशेषज्ञ स्थिति का आकलन कर रहे हैं। स्पष्ट है कि हमें सतर्क रहना है। उन्होंने बताया- आज भारत लगभग 92 फीसदी वयस्क जनसंख्या को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दे चुका है। देश दूसरी डोज की कवरेज में भी 70 फीसदी के आसपास पहुंच चुका है। प्रधानमंत्री ने बताया कि 10 दिन के अंदर ही भारत ने करीब तीन करोड़ किशोरों का भी टीकाकरण कर दिया है। इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी मीटिंग की थी। अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की गई इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों के वैक्सीन ड्राइव को तेज करने के लिए कहा था। मोदी ने निर्देश दिया था कि जिन राज्यों में कोरोना के ज्यादा मामले आ रहे हैं उन राज्यों को टेक्निकल सपोर्ट दिया जाए।
Published

और पढ़ें