ताजा पोस्ट

PM Modi का ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ कल ऑनलाइन शिखर सम्मेलन, लाॅन्च होगा ‘रोडमैप’ 2030

ByNI Desk,
Share
PM Modi का ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ कल ऑनलाइन शिखर सम्मेलन, लाॅन्च होगा ‘रोडमैप’ 2030
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल 4 मई को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के साथ ऑनलाइन शिखर सम्मेलन करेंगे. पीएम ‘रोडमैप’ 2030 को लॉन्च करेंगे. इस रोडमैप का मकसद आने वाले 10 साल में भारत और ब्रिटेन के बीच रिश्तों (India–United Kingdom Relations) और द्विक्षीय सहयोग को मजबूत करना होगा. विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, ये रोडमैप 5 क्षेत्रों में ध्यान केंद्रित करेगा. इसमें, व्यापार, रक्षा सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई, स्वास्थ्य सेवा समेत लोगों के बीच संबंध शामिल हैं. इस वर्चुअल बैठक से पहले ब्रिटेन ने भारत की कोरोना से जंग में मदद के लिए 100 वेंटिलेटर भेजने की तैयारी को पूरा कर लिया है. इसे भी पढ़ें-  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में उत्तरप्रदेश देश में प्रथम स्थान पर पहुंचा विदेश मंत्रायल के अनुसार, इस वर्चुअल समिट के माध्यम से रणनीतिक संबंधों को और गहरा करने का जोर दिया जाएगा. वहीं, पीएम मोदी और बोरिस कोरोना पर सहयोग और इससे लड़ने के वैश्विक प्रयासों पर चर्चा करेंगे. ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन अपने सरप्लस स्टॉक से 1000 वेंटिलेटर्स भारत भेजेगा. इसका उद्देश्य यह है कि कोरोना से जूझ रहे भारत को थोड़ी मदद मिल सके. इसे भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच PM मोदी ने लाॅकडाउन को लेकर दिए ऐसे संकेत गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में ब्रिटेन और भारत के बीच संबंधों (India UK Relationship) में गहराई देखने को मिली है. कोरोना से भारत की जंग में ब्रिटेन लगातार साथ दे रहा है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक बयान में कहा कि, मैं बहुत खुश हूं कि ब्रिटिश लोग और सरकार भारत की मदद करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है. मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि हमारी ओर से भारत को वेंटिलेटर मुहैया कराये जा रहे है और हम भारत की मदद कर पा रहे है. ब्रिटेन हमेशा भारत की मदद के लिए तैयार है.
Published

और पढ़ें