ताजा पोस्ट

चुनावों से पहले यूपी के विकास को मिलेगी एक और सौगात, आज पीएम मोदी रखेंगे ‘गंगा एक्सप्रेसवे’ की आधारशिला

ByNI Desk,
Share
चुनावों से पहले यूपी के विकास को मिलेगी एक और सौगात, आज पीएम मोदी रखेंगे ‘गंगा एक्सप्रेसवे’ की आधारशिला
शाहजहांपुर | Ganga Expressway UP: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनावों का रण अब चरम पर पहुंच चुका है। आज शनिवार को जहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अमेठी में 6 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकाल कर जनता को संबोधित करेंगे वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) यूपी को गंगा एक्सप्रेसवे की सौगात देंगे। पीएम मोदी यूपी के शाहजहांपुर में 594 किमी गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे। ये भी पढ़ें:- चुनावों से पहले UP में ओमिक्राॅन की एंट्री, बिगड़ सकता है चुनावी माहौल का मजा, देश में कुल संख्या 113 पहुंची यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा Ganga Expressway UP: प्रधानमंत्री मोदी आज शाहजहांपुर में जिस गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखने जा रहे है वह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। गंगा एक्सप्रेसवे यूपी के पश्चिम और पूर्वी हिस्से को आपस में जोड़ेगा। यह एक्सप्रेसवे मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होगा और मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से गुजरता हुआ जुदापुर दांडू गांव तक जाएगा। ये भी पढ़ें:- कांग्रेस का आज अमेठी में हल्ला बोल! Rahul-Priyanka करेंगे 6 किलोमीटर की पैदल यात्रा, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश निमार्ण कार्य में इतनी आएगी लागत प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, गंगा एक्सप्रेसवे 594 किलोमीटर लंबा और 6 लेन का होगा। इस एक्सप्रेसवे के निमाण कार्य में 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने का अनुमान है। इसी के साथ इस एक्सप्रेसवे पर भी शाहजहांपुर में 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी का निर्माण किया जाएगा, जो वायुसेना के विमानों को आपातकालीन उड़ान भरने और उतरने में सहायक होगी। ये भी पढ़ें:- कला-संस्कृति की धारा उलटे अवरूद्ध! गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण से होगा सामाजिक-आर्थिक विकास गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण 2024 तक पूरा किया जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे के साथ एक औद्योगिक गलियारा बनाने का भी प्रस्ताव है। जिससे औद्योगिक विकास, व्यापार, कृषि, पर्यटन आदि क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा। जिससे यूपी में सामाजिक-आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा। ये भी पढ़ें:- सभ्यता वाहक नदियां अब भी है गंदी!
Published

और पढ़ें