राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

केरल में प्रधानमंत्री का रोड शो

कोच्चि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कोच्चि के दो दिन के दौरे पर पहुंचे और एक बड़े रोड शो में हिस्सा लिया। सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों का अभिवादन करते हुए प्रधानमंत्री ने पैदल रोड शो किया। उन्होंने केरल का पारंपरिक परिधान पहना हुआ था। प्रधानमंत्री इससे पहले मध्य प्रदेश में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद कोच्चि पहुंचे थे। कोच्चि में उन्होंने युवाओं के कार्यक्रम ‘युवम 2023’ में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने युवाओं से कहा कि भारत आज वह देश है, जो दुनिया को बदलने की ताकत रखता है। प्रधानमंत्री मंगलवार को पहली वाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे।

दो दिन के केरल दौरे पर पहुंचे मोदी ने सोमवार को कोच्चि में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब दो किलोमीटर का रोड शो किया। प्रधानमंत्री आईएनएस गरुड़ नौसैनिक हवाईअड्डे पर उतरे थे और वहां से कार्यक्रम की जगह तक करीब दो किलोमीटर सड़क के दोनों तरफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। मोदी शाम पांच बजे के बाद नौसेना वायु स्टेशन पर उतरे और शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर वहां से अपना रोड शो शुरू किया। केरल की पारंपरिक पोशाक में मोदी ने शुरू में पैदल रोड शो किया और सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री ने ‘युवम 2023′ कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में उन्होंने केरल के एक 99 साल के युवा से मुलाकात की थी। वे एक प्रसिद्ध गांधीवादी श्री वीपी अप्पुकुट्टा पोडुवल हैं, जिन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था मोदी ने कहा कि उन्हें  केरल की हर प्रतिभा से सीखने को मिलता है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में नंबी नारायणन और आदि शंकराचार्य को भी याद किया। उन्होंने कहा- जब विकृतियों के खिलाफ समाज को जागरूक करने की जरूरत हुई तो केरल से नारायण गुरू जैसे सुधारक आए। मोदी ने कहा- कोई मिशन वाइब्रेंट तब बनता है जब उसके पीछे वाइब्रेंट यूथ की एनर्जी लगती है और जब बात केरल की होती है तो इतना भव्य और सुंदर है कि यहां आकर ऊर्जा और बढ़ जाती है।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें