ताजा पोस्ट

योगी सरकार में लगी इस्तीफों की झड़ी! अब सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान ने राज्यपाल को सौंपा त्यागपत्र

ByNI Political,
Share
योगी सरकार में लगी इस्तीफों की झड़ी! अब सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान ने राज्यपाल को सौंपा त्यागपत्र
लखनऊ | Dara Singh Chauhan Resigns: पंजाब की राजनीतिक सियासत की तरह अब यूपी भाजपा में भी सियासत गरमा गई है। विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) से पहले यूपी की भाजपा सरकार के एक के बाद एक विकेट गिरते जा रहे हैं। अब योगी सरकार को एक और बड़े झटके का सामना करना पड़ा है। यूपी सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि, स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा से नाता तोड़ने के बाद अब योगी सरकार से एक और मंत्री आउट हो गए है। ये भी पढ़ें:- UP Electon : CM योगी तोड़ेंगे हेमा मालिनी ता दिल, चुनाव को लेकर आई बड़ी अपडेट… राज्यपाल को भेजा इस्तीफा Dara Singh Chauhan Resigns: योगी सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान ने बुधवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेजा है। राज्यपाल को भेजे गए इस इस्तीफे में उन्होंने इसके कारणों का भी उल्लेख किया है। ये भी पढ़ें:- Punjab Election : कांग्रेस सांसद ने कहा- चन्नी और सिद्धू जनता का मनोरंजन कर रहे हैं… त्यागपत्र में लिखा- सरकार के उपेक्षात्मक रवैये से आहत हूं दारा सिंह चौहान ने अपने इस्तीफे में सरकार के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए लिखा है कि योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में वन, पर्यावरण और जंतू उद्यान मंत्री के रूप में मैंने पूरे सहयोग से अपना विभाग की बेहतरी के लिए कार्य किया, लेकिन सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहा हूं। ये भी पढ़ें:- UP Election : चुनाव के पहले शुरू हुई अदला-बदली, अब सपा औऱ कांग्रेस विधायक हुए BJP में शामिल… स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा ज्वाइन करने का ऐलान आपको बता दें कि, इससे पहले मंगलवार को योगी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद तीन और विधायकों ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया था। उसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज सपा ज्वाइन करने का ऐलान करते हुए कहा है कि, वे 14 जनवरी को सपा में शामिल हो जाएंगे।
Published

और पढ़ें