ताजा पोस्ट

आखिरकार गई कैप्टेन की कुर्सी

ByNI Desk,
Share
आखिरकार गई कैप्टेन की कुर्सी
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह अपनी कुर्सी नहीं बचा सके। विधानसभा चुनाव से छह महीने पहले उनको इस्तीफा देना पड़ा। पिछले कई महीनों से नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनका झगड़ा चल रहा था और उनके विरोध के बावजूद कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया था। उसके बाद से कई बार सिद्धू और उनके समर्थक विधायकों ने कैप्टेन के इस्तीफे की मांग की थी। आखिरकार कैप्टेन ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। नए मुख्यमंत्री के लिए प्रताप सिंह बाजवा, सुखजिंदर रंधावा, सुनील जाखड़, विजय इंदर सिंगला और रवनीत सिंह बिट्टू के नाम की चर्चा है। CM amarinder singh resignation Read also अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया पर भड़का फ्रांस कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को शाम चार बज कर 40 मिनट पर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिल कर अपना और पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा सौंपा। कैप्टन अपनी सांसद पत्नी परनीत कौर व बेटे रणइंदर सिंह के साथ करीब साढ़े चार बजे राजभवन पहुंचे थे। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नया मुख्यमंत्री चुने जाने तक पद पर काम करते रहने को कहा है। कैप्टेन ने कहा कि उन्होंने शनिवार की सुबह सोनिया गांधी से बात की और उसके बाद इस्तीफे का फैसला किया। sidhu Read also योगी के लिए राहुल एक्सीडेंटल हिंदू इस बीच चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई, जिसमें नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए आम सहमति से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत कर दिया गया। पंजाब के प्रभारी महासचिव हरीश रावत ने बताया कि विधायक दल की बैठक में दो प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं, जिनकी कॉपी सोनिया को भेजी गई है। विधायक दल के प्रस्ताव की कॉपी सोनिया को भेजने के बाद भी नेता कांग्रेस भवन में डटे हुए थे। उनको उम्मीद है कि देर रात तक नए मुख्यमंत्री का फैसला आ सकता है। sonia gandhi navjot singh sidhu Read also सोनोवाल और मुरुगन को राज्यसभा की टिकट हरीश रावत ने कहा कि पार्टी की परंपरा के मुताबिक नए मुख्यमंत्री का फैसला सोनिया गांधी करेंगी। इसका बात का प्रस्ताव विधायक ब्रह्म मोहिंदरा ने रखा, जिसका संगत सिंह गिलजियां, राजकुमार वेरका व अमरीक सिंह ढिल्लों ने समर्थन किया। बहरहाल, कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन ने कहा कि विधायक दल ने कैप्टन के कामकाज की तारीफ की है। कांग्रेस को उम्मीद है कि कैप्टन भविष्य में भी पार्टी का मार्गदर्शन करते रहेंगे। हरीश रावत ने भी कैप्टन की तारीफ करते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बहुत अच्छी सरकार दी। उन्होंने चुनौतियों का सामना किया और उनका समाधान ढूंढा।
Published

और पढ़ें