पुंछ | Poonch Encounter: जम्मू के पुंछ जिले में मेंढर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर (JCO) और एक जवान शहीद हो गए हैं जबकि, एक जवान घायल बताया गया है। भारतीय सुरक्षाबल पुंछ में 5 दिन से लगातार आतंकियों से लोहा ले रहे हैं।
आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन (Indian Army Operation) 11 अक्टूबर से ही जारी है। पुंछ में चल रही इस मुठभेड़ में भारत के 7 जवान शहीद हो चुके हैं, जिसमें दो जेसीओ शामिल हैं। आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ गुरुवार रात तक जारी थी। सुरक्षा के मध्यनजर जम्मू-पुंछ हाइवे पर आवाजाही को बंद कर दिया गया है।
Poonch Encounter: सुरक्षाबलों ने भी दो हफ्ते में 10 आतंकियों को मार गिराया है। बुधवार को ही सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के शीर्ष कमांडर शम सोफी को पुलवामा के त्राल इलाके में ढेर कर दिया था।
ये भी पढ़ें:- देश के जवानों के साथ आज Dussehra पर्व मनाएंगे राष्ट्रपति Ramnath Kovind, द्रास में जवानों से करेंगे संवाद
जम्मू-पुंछ हाइवे बंद
अधिकारियों के मुताबिक, सेना और पुलिस ने नियंत्रण रेखा पार कर आए आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद संयुक्त अभियान शुरू किया था। आतंकियों के साथ जारी मुठभेड़ को ध्यान में रखते हुए भीमबर गली और सूरनकोटे के साथ राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही रोक दी गई है।
5 तक हो सकती है आतंकियों संख्या
सेना के अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों की संख्या 5 तक हो सकती है और उन्हें शक है कि ये आतंकी उसी ग्रुप के सदस्य हो सकते हैं, जिनके साथ सोमवार को मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हुए थे। पुलिस के अनुसार, पुंछ जिले में सुरक्षा बलों पर हमले में शामिल आतंकवादी दो से तीन महीने से इस इलाके में थे।
ये भी पढ़ें:- Dussehra 2021 पर्व आज, रहेगा शुभ फलदायी, इस बार बने शुभ योग, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि