ताजा पोस्ट

भारत की ‘प्रलय’ मिसाइल मचाएगी दुश्मनों में ‘प्रलय’, खास विशेषताओं से लैस बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

ByNI Desk,
Share
भारत की ‘प्रलय’ मिसाइल मचाएगी दुश्मनों में ‘प्रलय’, खास विशेषताओं से लैस बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण
नई दिल्ली | भारत ने देश की सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिहाज से आज गुरुवार को एक बार फिर से ओडिशा तट के पास बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ का सफल परीक्षण किया है। यह कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल सतह से सतह पर मार करने में सक्षम है। बता दें कि, भारत ने सिर्फ 24 घंटे के भीतर मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण किया है। बुधवार को भी इसका सफल परीक्षण किया गया था। ये भी पढ़ें:- देश कोरोना से फिर होने लगा बेहाल! 24 घंटे में 434 लोगों की मौत, साढ़े 7 हजार नए पाॅजिटिव, ओमिक्राॅन संक्रमित हुए 236 डीआरडीओ ने कहा- देश में ऐसा पहली बार हुआ Pralay Ballistic Missile: डीआरडीओ ने भारत की इस सफलता की जानकारी देते हुए कहा है कि, देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मिसाइल का लगातार दो दिनों में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। इस मिसाइल को डीआरडीओ ने विकसित किया है। डीआरडीओ की जानकारी के अनुसार, एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सुबह साढ़े 10 बजे प्रक्षेपित की गई मिसाइल ने मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा किया। ये भी पढ़ें:- Aaditya Thackeray को धमकी देने वाला गिरफ्तार, मैसेज कर कहा- तूने सुशांत सिंह राजपूत को मारा अब अगला नंबर तेरा होगा इन खास विशेषताओं से लैस है ये मिसाइल Pralay Ballistic Missile: ‘प्रलय’ नाम की यह युद्धक मिसाइल भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के ‘पृथ्वी रक्षा वाहन’ पर आधारित है। यह सॉलिड प्रोपलेंट रॉकेट मोटर और अन्य कई नई तकनीक से लैस है। मिसाइल में अत्याधुनिक नौवहन एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगे हुए हैं। ये 150-500 किलोमीटर से कम दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है साथ ही 500-1000 किलोग्राम का भार वहन करने में सक्षम है। ये भी पढ़ें:-डेब्यू टेस्ट में शतक से बनाई लोगों के दिलों में जगह, लेकिन किसी स्टार से काम नहीं है श्रेयस अय्यर की लाइफस्टाइल
Published

और पढ़ें