खेल समाचार

Tokyo Paralympics: प्रमोद भगत ने देश को दिलाया Gold, बैडमिंटन में ऐसा करने वाले पहले भारतीय, मनोज सरकार ने जीता Bronze

Byदिनेश सैनी,
Share
Tokyo Paralympics: प्रमोद भगत ने देश को दिलाया Gold, बैडमिंटन में ऐसा करने वाले पहले भारतीय, मनोज सरकार ने जीता Bronze
नई दिल्ली | Tokyo Paralympics 2020: टोक्यो पैरालंपिक 2020 में आज शनिवार का दिन भारत के लिए बेहद ही खास साबित हो रहा है। भारत के प्रमोद भगत ने टोक्यो पैरालंपिक में गजब का प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन सिंगल्स एसएल-3 का गोल्ड मेडल जीत लिया है। इस गोल्ड मेडल के बाद भारत के खाते में इन खेलों में ये स्वर्ण पदक आया है। वहीं, इसी इवेंट में भारत के ही मनोज सरकार ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। ये भी पढ़ें :- भारत की टेबल टेनिस स्टार Manika Batra ने नेशनल कोच पर लगाया संगीन आरोप, कहा- मेरे पास हैं इस बात के सबूत भारत के नाम हुए अबतक कुल 17 पदक भारत ने आज 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिए हैं। जिसके बाद टोक्यो पैरालंपिक में भारत के कुल पदकों की संख्या 17 हो गई है जो अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। ये भी पढ़ें :- भारत को एक साथ मिले सोना और चांदी, मनीष नरवाल ने दिलाया तीसरा गोल्ड मेडल, सिंहराज ने चांदी पर साधा निशाना मिश्रित युगल में भी मेडल जीतने की ओर प्रमोद ओडिशा के रहने वाले 33 साल के प्रमोद भगत ने पैरालंपिक खेलों के बैडमिंटन सिंगल्स में भारत को अब तक का पहला गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास बनाया है। प्रमोद भगत ओलंपिक या पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। दुनिया के नंबर एक पैरा-शटलर प्रमोद भगत ने फाइनल में डैनियन बेथेल को सीधे गेमों में 21-14 और 21-17 से करारी मात दी। उन्होंने इससे पहले सेमीफाइनल में जापान के डाइसुके फुजीहारा के खिलाफ 21-11 और 21-16 से हराया। प्रमोद भगत अभी मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5 क्लास में ब्रॉन्ज मेडल की दौड़ में भी बने हुए हैं। कल रविवार को भगत और उनकी जोड़ीदार पलक कोहली ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ में जापान से मुकाबला करेंगे। ये भी पढ़ें :- Tokyo Paralympics: बैडमिंटन में Suhas Yathiraj का धमाका, फाइनल में किया प्रवेश, अब गोल्ड के लिए मुकाबला मनोज सरकार ने जीता ब्रॉन्ज वहीं दूसरी ओर, पुरूष एकल क्लास एसएल3 बैडमिंटन इवेंट में भारत के मनोज सरकार ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता है। मनोज ने 47 मिनट तक चले मुकाबले में जापान के डाइसुके फुजीहारा को सीधे गेम में 22-20 और 21-13 से हराया और पदक भारत को दिला दिया।
Published

और पढ़ें