ताजा पोस्ट

प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर : अस्पताल

ByNI Desk,
Share
प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर : अस्पताल
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में आज कोई परिवर्तन नहीं हुआ और अब भी वह वेंटिलेटर पर हैं। मुखर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुखर्जी की हालत स्थिर है। दिल्ली छावनी स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि विशेषज्ञों का एक दल पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए है। प्रणब के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि वह कल अस्पताल गए थे और उनके पिता की हालत पहले से बेहतर और स्थिर है। अभिजीत ने ट्विटर पर लिखा, कल मैं अपने पिता को देखने अस्पताल गया था। भगवान की कृपा और आप लोगों की शुभकामनाओं से उनकी हालत पहले से बेहतर और स्थिर है। हमें पूरी उम्मीद है कि वह जल्दी ही हमारे बीच होंगे। धन्यवाद। पूर्व राष्ट्रपति को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी हुई थी। प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस से भी संक्रमित हैं। अस्पताल ने आज एक वक्तव्य जारी कर कहा, माननीय प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। उनकी हालत स्थिर है और वह वेंटिलेटर पर हैं।
Published

और पढ़ें