ताजा पोस्ट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सेहत में सुधार, आईसीयू से विशेष कक्ष में शिफ्ट किए गए

ByNI Desk,
Share
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सेहत में सुधार, आईसीयू से विशेष कक्ष में शिफ्ट किए गए
नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन (President House) ने कहा कि है राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में ICU से एक विशेष कक्ष में शिफ्ट कर दिया गया है और बाईपास सर्जरी के बाद से उनके Health में लगातार सुधार हो रहा है। 26 मार्च को राष्ट्रपति को सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद Indian Army के Research and Referral Hospital में ले जाया गया, जिसके एक दिन बाद उन्हें एम्स में भर्ती कर दिया गया और 30 मार्च को कार्डियक बाईपास सर्जरी की गई। राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा, राष्ट्रपति कोविंद को आज एम्स में ICU से एक विशेष कक्ष में श्फ्टि कर दिया गया। उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं और उन्हें आराम करने की सलाह दी है। 1 अप्रैल को, राष्ट्रपति ने कहा कि वह बाईपास सर्जरी के बाद अच्छे से रिकवरी कर रहे हैं और डॉक्टरों का आभार जताया था। उन्होंने एक ट्वीट में कहा था, "मैं भारत और विदेश के नागरिकों और नेताओं से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना वाले मिले संदेशों से अभिभूत हूं। इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। आप सभी का आभार।
Published

और पढ़ें