nayaindia राष्ट्रपति ट्रंप का सुरक्षा विमान गुजरात पहुंचा - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट| नया इंडिया|

राष्ट्रपति ट्रंप का सुरक्षा विमान गुजरात पहुंचा

अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 24 फरवरी की गुजरात यात्रा को लेकर युद्ध स्तर पर चल रही तैयारियों के बीच उनके सुरक्षा में प्रयुक्त होने वाले कई उपकरण और वाहन आदि लेकर अमेरिकी वायुसेना का एक विमान आज यहां पहुंचा।

सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी वायु सेना के मैकजाइर स्थित सैन्य शिविर से उड़ान भर कर वहां के एयर मोबिलिटी कमान का यह विशाल वायुयान यहां पहुंचा।

ट्रंप की यात्रा के दौरान यहां सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनका स्वागत करेंगे और इसके बाद दोनो नेता ‘इंडिया रोड शो’ करेंगे। वे हवाई अड्डे से महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम जायेंगे और वहां से फिर मोटेरा के पुनर्निर्मित सरदार पटेल स्टेडियम पहुंचेगे जहां एक लाख 20 हजार दर्शकों की मौजूदगी में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।

इसे मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान आयोजित हाउडी मोदी से भी भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। दोनो नेता विश्व के सबसे बड़े इस क्रिकेट स्टेडियम के नये स्वरूप का भी उद्घाटन करेंगे। ट्रंप की यात्रा के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इस बीच, बताया जा रहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र का प्रसारक दूरदर्शन इस कार्यक्रम के जीवंत प्रसारण के लिए 30 किमी से अधिक लंबी आप्टिकल फाइबर लाइन भी बिछा रहा है।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज पत्रकारों से कहा कि गुजरात ट्रंप की आतुरता से राह देख रहा है। उनका उमंग और उत्साह के साथ भव्य से भव्य स्वागत किया जायेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + nine =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
हमले में पीटीआई नेता समेत दस की मौत
हमले में पीटीआई नेता समेत दस की मौत