ताजा पोस्ट

रानिल और साजिथ के बीच राष्ट्रपति का मुकाबला

ByNI Desk,
Share
रानिल और साजिथ के बीच राष्ट्रपति का मुकाबला
कोलंबो। श्रीलंका में चल रहे घनघोर आर्थिक संकट और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच राष्ट्रपति चुनाव की शुरुआत हो गई है। गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफा देने और रानिल विक्रमसिंघे के कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने के बाद शनिवार को संसद की बैठक हुई और साथ ही नामांकन शुरू हुआ। सत्तारूढ़ दल की ओर से रानिल विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिला किया तो विपक्ष की ओर से साजिथ प्रेमदासा ने नामांकन किया। इन दो के अलावा अनुरा कुमारा दिसानायके और दुलास अल्हाप्परुमा ने नामांकन किया। राष्ट्रपति का चुनाव 20 जुलाई को होगा। मुख्य मुकाबला रानिल विक्रमसिंघे और साजिथ प्रेमदासा के बीच होगा। शनिवार को संसद के विशेष सत्र में पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे का इस्तीफा पढ़ा गया। राजपक्षे ने अपने इस्तीफे में लिखा- मैंने अपनी क्षमता के मुताबिक अपनी मातृभूमि की सेवा की और भविष्य में भी करता रहूंगा। हमने आर्थिक मंदी से निपटने के लिए सर्वदलीय सरकार बनाने जैसे कदम उठाए। राजपक्षे ने आर्थिक संकट के लिए कोरोना और लॉकडाउन को जिम्मेदार ठहराया। इस बीच वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने बताया है कि श्रीलंका में 60 लाख लोगों पर भोजन का संकट मंडरा रहा है। देश में विदेशी मुद्रा की भारी कमी की वजह से सरकार विदेशों से जरूरी चीजें आयात नहीं कर पा रही है। ईधन की इतनी ज्यादा किल्लत है कि लोगों को पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए दो दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है। बहरहाल, श्रीलंका में 44 साल बाद गुप्त बैलेट के जरिए राष्ट्रपति चुना जाएगा। स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने कहा कि 225 सदस्यीय संसद में 20 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होगा।
Published

और पढ़ें