ताजा पोस्ट

Chhattisgarh में आज सभी प्राइवेट स्कूल बंद, स्कूल एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Byदिनेश सैनी,
Share
Chhattisgarh में आज सभी प्राइवेट स्कूल बंद, स्कूल एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
रायपुर | Chhattisgarh Private Schools Closed: छत्तीसगढ़ में स्कूल एसोसिएशन (school associations) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया है। जिसके चलते राज्य के सभी Private Schools सोमवार को बंद रहेंगे। स्कूल एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए यह बड़ा कदम उठाया है। जिसके चलते आज पूरे प्रदेश में हड़ताल और धरना प्रदर्शन है। स्कूल एसोसिएशन की नाराजगी का मुख्य कारण राइट टू एजुकेशन के तहत प्राइवेट स्कूलों को मिलने वाला पैसा है। सरकार ने पिछले कई महीनों से इसका भुगतान नहीं किया है।   आज स्कूल एसोसिएशन के सदस्य रायपुर के बूढ़ापार के धरना स्थान पर दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक सभा का आयोजन कर राज्य सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताएंगे। student exam next month ये भी पढ़ें:- Ananya Pandey से आज NCB फिर करेगी पूछताछ, Aryan Khan के साथ व्हाट्सऐप चैट में हुए कई खुलासे 7 हजार स्कूल रहेंगे बंद Chhattisgarh Private Schools Closed:  छत्तीसगढ़ में स्कूल एसोसिएशन की हड़ताल के चलते तकरीबन 7 हजार स्कूल बंद रहेंगे। जिसके कारण लगभग 16 लाख बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। इस संबंध में Chhattisgarh के स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि, प्राइवेट स्कूलों की मांगों को सरकार लगातार नजरअंदाज कर रही है। हमने कई बार अपनी समस्याओं को सरकार के सामने रखा है लेकिन हमारी एक भी बात नहीं सुनी गई। माना जा रहा है कि हड़ताल का सबसे बड़ा कारण राइट टू एजुकेशन के तहत प्राइवेट स्कूलों को मिलने वाला पैसा है। जिसका सरकार कई महीनों से भुगतान नहीं कर ही है। जिसके कारण यह बकाया राशि बढ़कर 106 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। ये भी पढ़ें:- UP के कानपुर में जीका वायरस की एंट्री, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, संपर्क में आए लोगों के भी लिए गए सैंपल ये हैं स्कूल एसोसिएशन की मांगे - मान्यता की प्रक्रिया 2 से 3 साल देरी से हो रही है। स्कूल संचालकों को बार-बार चक्कर लगवाए जा रहे हैं। इस व्यवस्था में देरी को दूर किया जाए। - 2018 से 2021 तक राइट टू एजुकेशन के तहत मिलने वाला पैसा तुरंत दिए जाए। - कोरोना काल के दौरान करीबन 16 महीनों तक स्कूल बसों को संचालन नहीं हुआ है ऐसे में सभी स्कूल बसों का रोड टैक्स माफ किया जाए। ये भी पढ़ें:- UP में MP Modi आज करेंगे ‘आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ का शुभारंभ, वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
Published

और पढ़ें