ताजा पोस्ट

Rajasthan में गरमाया सियासी पारा! प्रियंका गांधी ने Sachin Pilot को लगाया फोन, दिल्ली कर सकते हैं कूच

Share
Rajasthan में गरमाया सियासी पारा! प्रियंका गांधी ने Sachin Pilot को लगाया फोन, दिल्ली कर सकते हैं कूच
जयपुर | Political Crisis In Rajasthan: राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच सियासी पारा भी गरमाया हुआ है। आखिरकार राजस्थान में सियासी उठापटक तेज हो ही गई। कई महीनों से दबी चिंगारी ने एक बार फिर से आग पकड़ ही ली। जिसके चलते कांग्रेस आलाकमान को राजस्थान की सियासत में बार-बार दखल देना पड़ रहा है और पार्टी में चल रही फूट को बार-बार दूर करना पड़ रहा है। खबर है कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) गुट के बीच विवाद (Ashok Gehlot and Sachin Pilot Dispute) सुलझाने को लेकर कांग्रेस हाईकमान सचिन पायलट को मनाने की कोशिश कर रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने देर रात सचिन पायलट को फोन किया और मामले के समाधान का भरोसा दिलाया। जिसके बाद सचिन पायलट आज तेल की कीमतों पर हो रहे कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होंगे। ये भी पढ़ें:-  Rajasthan: पायलट की Flight करेगी Take Off ! मिलने पहुंचे 8 विधायकों ने कहा हम साथ हैं.. दिल्ली भी जा सकते हैं पायलट सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि पायलट कांग्रेस आलाकमान से मिलने दिल्ली जा सकते हैं। पिछले साल पायलट ने 18 विधायकों के साथ बगावत पर उतारू हो गए थे, तब भी पायलट राहुल-प्रियंका के दखल के बाद मान गए थे। राहुल-प्रियंका के दखल के बार गहलोत सरकार में सचिन पायलट की भागीदारी बढ़ाने का वादा किया गया था। पायलट गुट के विधायकों को मंत्री या उच्च पद दिए जाने का वादा भी किया गया था। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। बल्कि गहलोत गुट का तो ये भी दावा है कि सरकार को कोई खतरा नहीं। ये भी पढ़ें:- Jaipur: निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति ने बकाया बिलों के भुगतान के बदले 20 करोड़ मांगे, ऑडियो-वीडियो Viral फिर से बगावती तेवर दिखा रहे पायलट गहलोत सरकार से नाराज सचिन पायलट खेमे ने गुरूवार को शक्ति प्रदर्शन कर सरकार को अपने बगावती तेवर दिखा दिए है। सचिन समर्थन कांग्रेस के आठ विधायक कल उनसे मिलने पहुंचे और बैठक की। इस बैठक में कैबिनेट विस्तार समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा होना बताया गया है। पायलट गुट गहलोत सरकार से लगातार जवाब मांग रहा है कि आखिर कब तक सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे होंगे। वहीं कांग्रेस पार्टी के महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने भी कहा कि सचिन पायलट से किए गए वादे पूरे होने चाहिए।
Published

और पढ़ें