कोटा। राजस्थान में कोटा शहर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ आज लोगों ने जुलूस निकाल कर विरोध प्रकट किया।
कोटा शहर काजी अनवर अहमद और कुछ अन्य संगठनों के आह्वान पर गुमानपुरा में मल्टीपरपज स्कूल के प्रांगण में लोग इकट्ठे हुए और जुलूस के रूप में वहां से रवाना होकर गुमानपुरा तिराहा, केनाल रोड, गीता भवन, लक्खी बुर्ज, अग्रसेन चौराहा होते हुए कलेक्ट्री चौराहे पर पहुंचा।
वहां शहर काजी अहमद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इन दोनों कानूनों से दोनों समुदायों में सौहार्द बिगड़ रहा है। सीसीए और एनआरसी देश के संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मुल्क के कई हिस्सों में इन कानूनों के खिलाफ कड़ा ऐतराज जताते हुए आंदोलन हो रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसे हर हाल में लागू करने पर आमादा हैं।