nayaindia Man Kills Father Cuts Body into Pieces in UP यूपी में शख्स ने पिता की हत्या कर शव के किए टुकड़े
सर्वजन पेंशन योजना
देश | उत्तर प्रदेश | ताजा पोस्ट| नया इंडिया| Man Kills Father Cuts Body into Pieces in UP यूपी में शख्स ने पिता की हत्या कर शव के किए टुकड़े

यूपी में शख्स ने पिता की हत्या कर शव के किए टुकड़े

गोरखपुर। गोरखपुर (Gorakhpur) में एक भयावह घटना में एक व्यक्ति ने संपत्ति विवाद (Property Dispute) को लेकर अपने 62 वर्षीय पिता की हत्या कर दी। 30 वर्षीय आरोपी संतोष कुमार गुप्ता (Santosh Kumar Gupta) ने पिता मुरली धर गुप्ता (Murli Dhar Gupta) के शव को एक सूटकेस में रखने और इसे निपटाने के लिए टुकड़ों में काट दिया। यह घटना तिवारीपुर पुलिस सर्कल के तहत सूरज कुंड कॉलोनी (Suraj Kund Colony) में हुई। इस मामले में आरोपी के भाई प्रशांत गुप्ता (Prashant Gupta) की शिकायत पर रविवार को मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें- http://लालू परिवार पर कार्रवाई का बिहार में असर

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी (शहर) कृष्ण कुमार बिश्नोई (Krishna Kumar Bishnoi) ने पुष्टि की कि संतोष उर्फ प्रिंस पर अपने पिता की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मुरलीधर की पत्नी का कोविड के दौरान निधन हो गया था। मुरली ग्राउंड फ्लोर पर जनरल स्टोर चलाता था और अपने घर की पहली मंजिल पर रहता था। संतोष ने तब हमला किया, जब पिता मुरली घर में अकेला था। मुरली के दूसरे बेटे प्रशांत गुप्ता ने कहा कि वह उस रात एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात घर पहुंचा तो वहां खून के धब्बे पाए। एसपी ने पुष्टि की है कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 7 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
भूपेश बघेलः ‘जनता होगी, जननेता होगा..नहीं होगा तो सिर्फ़ डर और तानाशाह’
भूपेश बघेलः ‘जनता होगी, जननेता होगा..नहीं होगा तो सिर्फ़ डर और तानाशाह’