गोरखपुर। गोरखपुर (Gorakhpur) में एक भयावह घटना में एक व्यक्ति ने संपत्ति विवाद (Property Dispute) को लेकर अपने 62 वर्षीय पिता की हत्या कर दी। 30 वर्षीय आरोपी संतोष कुमार गुप्ता (Santosh Kumar Gupta) ने पिता मुरली धर गुप्ता (Murli Dhar Gupta) के शव को एक सूटकेस में रखने और इसे निपटाने के लिए टुकड़ों में काट दिया। यह घटना तिवारीपुर पुलिस सर्कल के तहत सूरज कुंड कॉलोनी (Suraj Kund Colony) में हुई। इस मामले में आरोपी के भाई प्रशांत गुप्ता (Prashant Gupta) की शिकायत पर रविवार को मामला दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें- http://लालू परिवार पर कार्रवाई का बिहार में असर
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी (शहर) कृष्ण कुमार बिश्नोई (Krishna Kumar Bishnoi) ने पुष्टि की कि संतोष उर्फ प्रिंस पर अपने पिता की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मुरलीधर की पत्नी का कोविड के दौरान निधन हो गया था। मुरली ग्राउंड फ्लोर पर जनरल स्टोर चलाता था और अपने घर की पहली मंजिल पर रहता था। संतोष ने तब हमला किया, जब पिता मुरली घर में अकेला था। मुरली के दूसरे बेटे प्रशांत गुप्ता ने कहा कि वह उस रात एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात घर पहुंचा तो वहां खून के धब्बे पाए। एसपी ने पुष्टि की है कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। (आईएएनएस)