ताजा पोस्ट

चीन पर बहस की मांग को लेकर गांधी प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन

ByNI Desk,
Share
चीन पर बहस की मांग को लेकर गांधी प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली। विपक्षी पार्टियां बुधवार को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में चीनी अतिक्रमण पर चर्चा (Discussion on Chinese Encroachment) की मांग को लेकर संसद परिसर (Parliament Complex) में गांधी प्रतिमा (Gandhi Statue) के सामने विरोध प्रदर्शन (Protest) करेंगी। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि केंद्र बहस की अनुमति नहीं दे रहा है क्योंकि वह कुछ छिपा रहा है।  इस बीच, कांग्रेस के एक नेता के अनुसार, 12 विपक्षी दल बुधवार के विरोध में शामिल होंगे। मंगलवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने उल्लंघनों पर केंद्र का रुख जानना चाहा था और पूछा था कि चीनी राजदूत (Chinese Ambassador) ने डेमार्च (Demarch) क्यों नहीं जारी किया। (आईएएनएस)
Published

और पढ़ें