नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे देश खे नामी पहलवानों के धरने में बुधवार को भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा पहुंचीं। उन्होंने पहलवानों से धरना खत्म करने की अपील की है। गौरतलब है कि देश की महान एथलीट पीटी उषा ने पहलवानों के धरने को अनुशासनहीनता बताया था लेकिन बुधवार को उनके जंतर मंतर पर पहुंचने के बाद पहलवानों ने दावा किया कि वे उनके साथ हैं।
बहरहाल, बुधवार को पीटी उषा ने जंतर मंतर पहुंच कर पहलवानों से मुलाकात की है। उन्होंने धरने पर बैठी विनेश फोगाट, साक्षी मालिक और बाकी पहलवानों से बातचीत की। इस दौरान बजरंग पूनिया ने बताया- पीटी उषा ने बोला है कि वे हमारे साथ खड़ी हैं और हमें न्याय दिलाएंगीं। वे पहले एक एथलीट हैं और फिर कुछ और। उनके मुताबिक पीटी उषा ने यह भी कहा कि उनकी टिप्पणियों का गलत अर्थ निकाला गया। बजरंग पूनिया ने आगे कहा- बृजभूषण शरण सिंह के जेल जाने तक हम यहीं रहेंगे। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बृजभूषण के ऊपर यौन शोषण और पॉक्सो कानून के तहत केस दर्ज हुआ है।
इस बीच धरना दे रहे पहलवानों ने दिल्ली पुलिस की सुरक्षा लौटा दी है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने उनको सुरक्षा दी थी। लेकिन पहलवानों का कहना है कि अगर जंतर मंतर पर वे सुरक्षित नहीं हैं तो फिर कहां होंगे। गौरतलब है कि पहलवानों ने तीन महीने पहले भी प्रदर्शन किया था और बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया था। उस समय छह सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई थी, जिसके बाद पहलवानों ने धरना समाप्त कर दिया था।
बहरहाल, धरना दे रही पहलवान विनेश फोगाट ने कहा- हमने केंद्रीय खेल मंत्री से बात करने के बाद अपना धरना समाप्त कर दिया था और सभी एथलीटों ने उन्हें यौन उत्पीड़न के बारे में बताया था। एक कमेटी बनाकर उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की, उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गई। फोगाट ने कहा- एक शक्तिशाली व्यक्ति के खिलाफ खड़ा होना मुश्किल है, जो लंबे समय तक अपनी शक्ति और स्थिति का दुरुपयोग करता रहा। पहलवानों ने बुधवार को कहा कि बृजभूषण की गिरफ्तारी तक उनका प्रदर्शन चलता रहेगा।