पुलवामा | जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 2 आतंकियों को मार गिराया है और हथियार बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों और आतंकियों में बुधवार को पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षा को ये सफलता मिली।
ये भी पढ़ें:- …तो क्या दिल्ली में फिर से लगेंगी पाबंदियां? लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले
दो एके 47 राइफल भी बरामद
बता दें कि, पहले खबर थी सुरक्षाबलों ने केवल एक आतंकी को ढेर किया है, लेकिन गुरुवार को पुलिस ने सूचना दी है कि, मित्रीगाम इलाके में जारी मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया है। ऐसे में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों का खत्मा कर दिया है। साथ ही उनके पास से दो एके 47 राइफल भी बरामद की गई हैं।
ये भी पढ़ें:- हरियाणा कांग्रेस में बड़ा बदलाव, कुमारी शैलजा की जगह उदयभान कांग्रेस के नए अध्यक्ष, इन चार नेताओं को भी मिला मौका
गैर कश्मीरी मजदूरों पर हुए हमलों में लिप्त थे
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि, मित्रीगाम इलाके में जारी मुठभेड़ में एक और आतंकवादी को मारने में सफलता मिली है। दोनों आतंकियों की पहचान स्थानीय तौर पर एजाज हाफिज और शाहिद अयूब के रूप में हुई है। ये दोनों अल बद्रे संगठन के सदस्य थे। ये दोनों मार्च-अप्रैल 2022 में गैर कश्मीरी मजदूरों पर हुए कई हमलों में लिप्त थे।
जारी मुठभेड़ के दौरान एक और आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है। मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान स्थानीय नागरिक एजाज हाफिज और शाहिद अयूब के रूप में हुई है। आतंकियों के पास से 2 एके 47 राइफलें बरामद हुई। दोनों अल बद्र संगठन से ताल्लुक रखते हैं: आईजीपी कश्मीर विजय कुमार pic.twitter.com/IfkTj1hyeK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2022
हाल ही में मारे गए थे तीन आतंकवादी
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ कई बड़ी मुठभेड़ हुई है। जिसमें कई आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। बीते रविवार को भी पुलवामा जिले में संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक डिप्टी कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर किए गए थे।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में गरमाया मंदिर तोड़ने का मामला, भाजपा ने निकाली विरोध रैली, कांग्रेस ने बताया नौटंकी