ताजा पोस्ट

#Puneet Rajkumar का दिल का दौरा पड़ने से निधन, फैंस में शोक की लहर...

Share
#Puneet Rajkumar का दिल का दौरा पड़ने से निधन, फैंस में शोक की लहर...
बेंगलुरू | Puneet Rajkumar South Film : कन्नड़ फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता पुनीत राजकुमार का आज आक्समिक निधन हो गया. पुनीत 47 वर्ष के थे और उन्हें सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुनीत प्रसिद्ध अभिनेता स्वर्गीय डॉ. राजकुमार के सबसे छोटे बेटे थे. उनके बड़े भाई शिवराज कुमार भी कन्नड़ फिल्म जगत की जाने-माने हस्ती हैं.

कन्नड़ फिल्म उद्योग में था बड़ा नाम

Puneet Rajkumar South Film : पुनीत का असली नाम लोहित राजकुमार था. उनका विवाह 1999 में अश्विनी रेवनाथ से हुआ था. पुनीत की पहली फिल्म 'अप्पू' थी, जो 2002 में आई थी. इसके उन्हें आकाश (2005), अरसु (2007), मिलन (2007) और वंशी (2008) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए प्रसिद्धि मिली. इससे पहले वह कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम कर चुके थे. उन्होंने कुछ फिल्मी गाने भी गाए थे. वह कन्नड़ फिल्म उद्योग में सबसे अधिक पारिश्रमिक पाने वाले अभिनेताओं में से एक थे. इसे भी पढें-80 साल की बुजुर्ग और नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा…

फैंस में शोक की लहर

Puneet Rajkumar South Film : पुनीत कू मौत की खबर के बाद से फैंस में शोक की लहर है. सोशल मीडिया में लोग लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ज्यादातर लोगों का कहना है कि उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा कुछ हो गया है. परिवार के भी लोगों को पुनीत की मौत की खबर से सदमा लगा है. अस्पताल से बाहर आते हुए एक रिश्तेदार ने कहा कि किसी ने भी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ भी हो सकता है.सोशल मीडिया में फैंस लगातार पुनीत की मौत के बाद शोक जता रहे हैं. अभी परिवार की ओर से अंतिम संस्कार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसे भी पढें-आईआरसीटीसी के लिए बड़ी राहत! रेल मंत्रालय ने 50 फीसदी सुविधा शुल्क बांटने का फैसला वापस लिया
Published

और पढ़ें