ताजा पोस्ट

PM Modi से आज पंजाब सीएम Amarinder Singh की खास मुलाकात, सभी की रहेंगी निगाहें

Share
PM Modi से आज पंजाब सीएम Amarinder Singh की खास मुलाकात, सभी की रहेंगी निगाहें
नई दिल्ली | पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab CM Captain Amarinder Singh) आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने जा रहे हैं। दरअसल ये मुलाकात किसान आंदोलन को लेकर होगी। ऐसे में कयास है कि पीएम मोदी से चर्चा के दौरान सीएम अमरिंदर सिंह कृषि कानून रद्द करने आग्रह करेंगे। इससे पहले बीते मंगलवार को उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की और अमित शाह से किसान मुद्दे पर दखल देने को कहा है। बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों ने कई महीनों से कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रखा है। ये भी पढ़ें :- लोकसभा से पास ओबीसी सूची बिल, राज्य ओबीसी की सूची में फेरबदल कर सकेंगे कई वार्ताओं के दौर विफल दिल्ली बॉर्डर पर जमे किसानों और सरकार के कई मंत्रियों और अधिकारियों के बीच कृषि सुधार संबंधी तीन कानूनों को लेकर कई दौर की वार्ताए हो चुकी हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Punjab CM Captain Amarinder Singh) सामाजिक, आर्थिक और सुरक्षा प्रभावों का हवाला देते हुए पीएम मोदी से इन तीनों कानूनों को रद्द करने का आग्रह कर सकते हैं। ये भी पढ़ें :- UP की राजनीति में उबाल! जितेन्द्र सिंह बबलू को BJP ने दिखाया बाहर का रास्ता, 4 अगस्त को ही पार्टी में हुए थे शामिल सैन्य सुरक्षा पर भी हो सकती है चर्चा अमरिंदर सिंह इसके साथ ही पीएम मोदी से पंजाब की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। गौरतलब है कि पंजाब से पाकिस्तान की सीमा सटी हुई है और पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकी गतिविधियां जारी हैं। ऐसे में पंजाब सीएम पीएम से बात कर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की कंपनियां तथा बीएसएफ के लिए ड्रोनरोधी उपकरणों की मांग भी कर करते हैं। ये भी पढ़ें :- Punjab में Corona का बच्चों पर हमला! स्कूल खुलते ही 20 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
Published

और पढ़ें