ताजा पोस्ट

Punjab में अब कर्मचारियों को सुबह 9 बजे पहुंचना होगा ऑफिस, CM Channi ने दिए निर्देश, पहली कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले

Byदिनेश सैनी,
Share
Punjab में अब कर्मचारियों को सुबह 9 बजे पहुंचना होगा ऑफिस, CM Channi ने दिए निर्देश, पहली कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले
चंडीगढ़ | Punjab CM चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने सीएम का पद संभालते ही कार्यभार भी संभाल लिया है। सीएम चन्नी ने पंजाब में सरकारी व्यवस्था को सुधारने के लिए कदम उठाना शुरू कर दिया है। सोमवार को सीएम चन्नी ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक बुलाई जिसमें कई निर्णय लिए गए। पंजाब के नए सीएम ने सोमवार को सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय में समय पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पंजाब सीएम चन्नी ने सभी सरकारी कार्यालयों में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों (Punjab Government Employees) को सुबह 9 बजे तक कार्यालय पहुंचने और शाम को कार्यालय समय तक जनता के लिए उपलब्ध रहने का निर्देश दिये हैं। सीएम के इस कदम का उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में अनुशासन लाना है। Charanjit Channi Take Oath  ये भी पढ़ें :- PM Narendra Modi आज होंगे अमेरिका रवाना, 24 सितंबर को होगी Joe Biden से मुलाकात, हो सकते हैं कई समझौतें लोगों की शिकायतों का हो प्राथमिकता से निराकरण सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी और पदभार संभालते ही उन्होंने पंजाब में पानी-बिजली के बिलों को माफ करते हुए किसानों और गरीब जनता को सौगात भी दी। इसी के साथ सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता लाने की आवश्यकता पर बल देते हुए सीएम चन्नी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों (Punjab Government Employees) को लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने का निर्देश भी दिया। ये भी पढ़ें :- Raman Singh को उनकी पार्टी के लोग ही अपना नेता नहीं मानते उनकी बात का जवाब देना भी उचित नहीं समझता: मुख्यमंत्री औचक निरीक्षण कर रखें सभी पर नजर पंजाब के नए सीएम चन्नी ने सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यालयों में ड्यूटी के दौरान उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक सचिवों और विभाग प्रमुखों को सप्ताह में दो बार औचक निरीक्षण करने की बात कही है ताकि कर्मचारी अपने काम में लापरवाही न बरते और काम के प्रति संवेदनशील बने रहे। सीएम चन्नी की पहली कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलें पंजाब के सीएम बनने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी पहली कैबिनेट (cabinet meeting) बैठक बुलाई जिसमें कई बड़े और महत्पूर्ण फैसलें लिए गए। कैबिनेट में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को 100 और बिजली यूनिट निशुल्क देने और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति निशुल्क करने के अलावा सस्ती दरों पर रेत उपलब्ध कराने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
Published

और पढ़ें