ताजा पोस्ट

Punjab में गहराया संकट! सिद्धू के बाद इन नेताओं ने भी दिया इस्तीफा, Captain बोले- कांग्रेस छोड़ दूसरी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं सिद्धू

Byदिनेश सैनी,
Share
Punjab में गहराया संकट! सिद्धू के बाद इन नेताओं ने भी दिया इस्तीफा, Captain बोले- कांग्रेस छोड़ दूसरी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं सिद्धू
चंडीगढ़ | Navjot Singh Sidhu Resigned:  पंजाब कांग्रेस में घमासान चालू हो गया हैं। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर से पार्टी में तहलका मचा दिया है। आज मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पंजाब की नई नवेली सरकार में कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना (razia sultana), पंजाब कांग्रेस के महासचिव योगिंदर ढींगरा और पंजाब कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गुलजार इंदर चहल ने भी अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद पंजाब में कांग्रेस पार्टी के अंदर चल रहा कलह एक बार फिर बाहर आ गया है, जो आगामी विधान सभा चुनावों में कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। Navjot Singh Sidhu Resigns : ये भी पढ़ें :-Bhabanipur Bypoll: ममता बनर्जी को बड़ी राहत, Calcutta HC ने खारिज की भवानीपुर उपचुनाव स्थगित करने की अर्जी कांग्रेस छोड़ दूसरी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं सिद्धू Navjot Singh Sidhu Resigned: पंजाब में पहले प्रदेश कांग्रेस पद पाने की होड़, फिर पूर्व कैप्टन अमरिंदर सिंह से वर्चस्व की सियासी लड़ाई और अब अचानक से पद से इस्तीफा देने से नवजोत सिंह सिद्धू पर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने सवाल उठाते हुए दावा किया है कि, सिद्धू अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ सकते हैं और कोई दूसरी राजनीतिक पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। अमरिंदर सिंह के हवाले से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि, नियुक्ति के दो महीने के भीतर पंजाब प्रमुख के रूप में नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे से पता चलता है कि वह कांग्रेस छोड़ने और पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले किसी अन्य पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। ये भी पढ़ें :- Sidhu Resigns: सिद्धू ने फिर मचाई Punjab की राजनीति में उथल-पुथल, पूर्व CM कैप्टन बोले- मैंने चेताया था, सिद्धू स्थिर व्यक्ति नहीं हैं… आपको बता दें कि पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने आज ही नए मंत्रिमंडल को विभागों का वितरण किया है। जिसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अचानक से अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यहीं नहीं उनके साथ तीन और मंत्रियों ने सरकार से इस्तीफा दे दिया है।
Published

और पढ़ें