ताजा पोस्ट

Punjab Political Crisis amrindar Singh : हाईकमान ने अमरिंदर पर डाली जिम्मेदारी

ByNI Desk,
Share
Punjab Political Crisis amrindar Singh : हाईकमान ने अमरिंदर पर डाली जिम्मेदारी
नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह की कुर्सी ( punjab political crisis amrindar ) को कोई खतरा नहीं है और यह भी तय हो गया है कि अगले साल के शुरू में होने वाला विधानसभा चुनाव पार्टी उन्हीं की कमान में लड़ेगी। लेकिन पार्टी के अंदर चल रही खींचतान को दूर करने की जिम्मेदारी भी कांग्रेस आलाकमान ने उनके ऊपर डाली है। इसके अलावा उन्हें कई काम सौंपे गए हैं, जिनमें सबसे अहम नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने का है। इसके अलावा कैप्टेन से यह भी कहा गया है कि वे अगले साल के चुनाव में पार्टी की परफारमेंस सुधारने के लिए जरूरी कदम उठाएं। गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कैप्टेन की खींचतान कई सालों से चल रही है। कांग्रेस आलाकमान ने इस मसले को निपटाने के लिए तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई थी, जिसने कैप्टेन और सिद्धू दोनों से बात करके विवाद सुलझाने का एक फॉर्मूला बनाया गया है। इसके मुताबिक कैप्टेन को सभी नाराज विधायकों को मनाना है और नाराज लोगों के काम भी जल्दी जल्दी पूरे करने हैं। गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में जल्दी से जल्दी इंसाफ कराने को भी उनसे कहा गया है। कैप्टेन अमरिंदर सिंह को जो काम सौंपे गए हैं उसमें से ज्यादातर वहीं मुद्दे हैं, जिसे नवजोत सिंह सिद्धू व पार्टी के दूसरे नेता उठाते रहे है। अगर कैप्टन इन मुद्दों का हल निकालते है तो सिद्धू के पास निजी शिकायतों के अलावा कुछ नहीं बचेगा। ध्यान रहे पार्टी हाईकमान सिद्धू की बयानबाजी से नाराज है। तभी जानकार सूत्रों का कहना है कि सिद्धू से कहा जा सकता है कि उनको जो जिम्मेदारी दी जा रही है वे उसे निभाएं।

यह भी पढ़ें: संघ परिवार: संगठन या सराय?

Congress on Corona Virus बहरहाल, कांग्रेस नेतृत्व की ओर से अमरिंदर सिंह को बालू और ट्रांसपोर्ट माफिया पर कार्रवाई करने को कहा गया। साथ ही बिजली खरीद के समझौतों पर दोबारा काम करने और बिजली के बिलों को कम करने जैसे जनता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देने को कहा गया है। दलित समुदाय को उचित प्रतिनिधित्व देने और उनकी शिकायतों को भी दूर करने का निर्देश भी दिया गया है। पंजाब कांग्रेस में मची कलह को शांत करने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से सुलह का एक फार्मूला दिया गया है। इसमें पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद पर सुनील जाखड़ की नया चेहरा लाने का विकल्प भी है। हालांकि वे सिद्धू को इस पद पर लाने के पक्ष में नहीं हैं। भाजपा और अकाली दल की काट के लिए कांग्रेस दलित अध्यक्ष बनाने पर भी विचार कर सकती है।
Published

और पढ़ें