ताजा पोस्ट

सिद्धू खेमे का अब रावत पर हमला

ByNI Desk,
Share
सिद्धू खेमे का अब रावत पर हमला
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू खेमे ने अब प्रभारी महासचिव हरीश रावत पर भी हमला शुरू कर दिया है। सिद्धू के करीबी और प्रदेश कांग्रेस के महासचिव परगट सिंह ने रविवार को सीधे रावत पर निशाना साधा और कहा कि रावत कौन होते हैं यह कहने वाले कि अगला चुनाव कैप्टेन के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़े जाएंगे। congress परगट सिंह ने कहा कि तीन महीने पहले जब सारे विधायक दिल्ली में पार्टी हाईकमान की ओर से गठित तीन सदस्यों की खड़गे कमेटी से मिले थे, तब तय हुआ था कि 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा के चुनाव सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगुवाई में लड़े जाएंगे। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा- अब अगर हरीश रावत कह रहे हैं कि 2022 के चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में होंगे तो उन्हें यह भी बताना चाहिए कि यह फैसला कब हुआ। Read also राजनीति का अपराधीकरण और अदालत की उम्मीद! परगट सिंह ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत उनके अच्छे दोस्त हैं लेकिन पंजाब के बारे में अपने स्तर पर इतना बड़ा फैसला लेने का अधिकार उन्हें किसने दिया? खड़गे कमेटी के सोनिया और राहुल की अगुवाई में चुनाव लड़ने के फैसले के बाद अब कैप्टन की अगुवाई का क्या मतलब रह जाता है? परगट सिंह का यह बयान रविवार को आया, जबकि एक दिन पहले शनिवार को हरीश रावत ने कहा था कि वे जल्दी ही पंजाब जाने वाले हैं। गौरतलब है कि रावत को उत्तराखंड के चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बना दिया गया और इसलिए वे प्रभारी पद छोड़ना चाहते हैं।
Published

और पढ़ें