रियल पालिटिक्स

Punjab CM ‘चन्नी’ कल करेंगे Cabinet विस्तार, इन नए चेहरों को मिल सकती है जगह, दिग्गजों पर गिर सकती है गाज

Byदिनेश सैनी,
Share
Punjab CM ‘चन्नी’ कल करेंगे Cabinet विस्तार, इन नए चेहरों को मिल सकती है जगह, दिग्गजों पर गिर सकती है गाज
चंडीगढ़ | Punjab Cabinet Expansion: पंजाब में हाल ही हुए पॉलिटिकल ड्रामे (Punjab Political Crisis) में आखिरकार कैप्टन साब को अपना सीएम पद गंवाना पड़ा और राज्य को चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के रूप में नया मुख्यमंत्री मिला। अब सीएम चन्नी अपने कैबिनेट में विस्तार करने जा रहे हैं। कल रविवार को शाम साढ़े चार बजे पंजाब में कैबिनेट विस्तार होगा। कई मंत्रियों को पद से धोना पड़ सकता है हाथ Punjab Cabinet Expansion: सूबे के मुख्यमंत्री Charanjit Singh Channi ने आज राज्यपाल से मुलाकात कर शपथग्रहण समारोह के लिए समय मांगा है। सूत्रों के अनुसार, नए मंत्रिमंडल में सात नए चेहरों को जगह मिल सकती है और कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री रहे कई दिग्गजों को मंत्री पद से हाथ धोना पड़ सकता है। ये भी पढ़ें :- REET Exam 2021: राजस्थान में अध्यापक भर्ती के लिए कल होने जा रही अबतक की सबसे बड़ी परीक्षा! बंद रहेगी इंटरनेट सेवाएं इन नए चेहरों को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह सूत्रों की माने तो पंजाब में कल होने जा रहे कैबिनेट विस्तार में कई नए चेहरों को पंजाब सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है। अभी तक निकल आई जानकारी के अनुसार, कुलजीत सिंह नागर, राणा गुरजीत सिंह, परगट सिंह, राज कुमार वेरका, गुरकीरत सिंह कोटली, संगत सिंह गिलजियान और अमरिंदर सिंह राजा वारिंग कैबिनेट में जगह मिल सकती है। charanjit singh channi punjab cm ये भी पढ़ें :-  Delhi : कोर्ट से रेप केस में फंसे सांसद Prince Paswan को मिली अग्रिम जमानत, समर्थकों ने जताई खुशी राहुल गांधी के बंगले पर हुआ था कैबिनेट के लिए मंथन आपको बता दें कि, पंजाब में नई कैबिनेट को लेकर बीते गुरुवार को राहुल गांधी के बंगले पर आधी रात 2 बजे तक कांग्रेस पार्टी में जोरदार मंथन चला था। जिसमें पार्टी के सभी बड़े नेताओं के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत शामिल हुए थे।
Published

और पढ़ें