ताजा पोस्ट

राज्यसभा सांसद Raghunath Mohapatra का कोरोना से निधन, पद्म श्री से पद्म विभूषण तक हुए सम्मानित

ByNI Desk,
Share
राज्यसभा सांसद Raghunath Mohapatra का कोरोना से निधन, पद्म श्री से पद्म विभूषण तक हुए सम्मानित
नई दिल्ली। Rajya Sabha MP Raghunath Mohapatra : Raghunath Mohapatra Death : पद्म विभूषण से सम्मानित प्रख्यात मूर्तिकार ( Eminent sculptor ) और राज्यसभा सांसद ( Member of Rajya Sabha ) रघुनाथ मोहपात्रा ( Raghunath Mohapatra ) का कोरोना से निधन हो गया. उन्होंने एम्स भुवनेश्वर में अंतिम सांस ली. पिछले सप्ताह ही उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) ने रघुनाथ मोहपात्रा के निधन पर गहरा शोक जताया और कहा कि उन्हें पारंपरिक शिल्प को लोकप्रिय बनाने के लिए हमेषा याद किया जाएगा. ये भी पढ़ें:- Rahul Vohra Died: दूसरों को हंसाने वाले राहुल ने मदद मांगते हुए दुनिया को कहा ‘अलविदा’ Rajya Sabha MP Raghunath Mohapatra : प्रधानमंत्री मोदी ( PM Modi ) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, सांसद श्री रघुनाथ मोहपात्रा जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने कला, वास्तुकला और संस्कृति में महत्वपूर्ण योगदान दिया. पारंपरिक शिल्प को लोकप्रिय बनाने में उनके योगदान के लिए उन्हें याद किया जाएगा. मेरी संवदेना उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति है. ओम शांति. यह भी पढ़ेंः - IPL2021: पिता के सेवा करने के मौके को इस खिलाड़ी ने 2 दिन पहले बताया था भाग्य, आज नहीं रहे पिता पद्म श्री से पद्म विभूषण तक सम्मान Rajya Sabha MP Raghunath Mohapatra : रघुनाथ मोहपात्रा का जन्म पुरी में हुआ था. मोहपात्रा को 1976 में पद्म श्री ( padma shri award ) से नवाजा गया था. इसके बाद 2001 में पद्म भूषण ( Padma Bhushan ) और 2013 में पद्म विभूषण ( Padma Vibhushan ) से उन्हें सम्मानित किया गया था. ये भी पढ़ें:- वैज्ञानिकों ने कहा जून में मिल जाएगी कोरोना से राहत, जानें क्या कहा तीसरी लहर पर …
Published

और पढ़ें