ताजा पोस्ट

अगले साल राहुल बन सकते हैं अध्यक्ष

ByNI Desk,
Share
अगले साल राहुल बन सकते हैं अध्यक्ष
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की बहु प्रतीक्षित कार्य समिति की बैठक में संगठन चुनावों का  फैसला हो गया। बैठक के बाद पार्टी की ओर से चुनावों की पूरी रूप-रेखा पेश की गई, जिसके मुताबिक अगले साल अगस्त-सितंबर में कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होगा। उससे पहले प्रदेश के और उससे पहले जिले में चुनाव होंगे। कार्य समिति की बैठक में पार्टी के नेताओं ने राहुल गांधी को फिर अध्यक्ष बनाने की अपील की, जिस पर राहुल ने कहा है कि वे विचार करेंगे। माना जा रहा है कि राहुल अगले साल फिर अध्यक्ष बन सकते हैं। Rahul Gandhi congress president

Read also पांच राज्यों में चुनावी तैयारी शुरू

इससे पहले कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने राहुल को अध्यक्ष बनाने की अपील की। बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने इसका समर्थन किया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की महामारी के बाद पहली बाक कांग्रेस कार्य समिति की बैठक ऑफलाइन हुई यानी नेता आमने-सामने बैठे। बैठक के बाद पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अगले साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा। कार्य समिति और दूसरे निकायों के चुनाव की तारीख की घोषणा पार्टी के अधिवेशन के बाद की जाएगी।

Read also भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान!

शनिवार को हुई बैठक में मौजूद अशोक गहलोत ने राहुल के अध्यक्ष बनने की बात उठाई। उन्होंने कहा कि राहुल को कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए और बैठक में मौजूद सभी लोग इस बात का समर्थन करते हैं। असोक गहलोत और अंबिका सोनी की बात सुनने के बाद राहुल ने कहा कि वे दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनने पर विचार करेंगे। गौरतलब है कि जी-23 के नेताओं ने पिछले साल अगस्त में सोनिया गांधी को चिट्ठी लिख कर संगठन के सभी पदों पर चुनाव कराने की मांग की थी। इस समूह का नेतृत्व कर रहे गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को कार्य समिति की बैठक के बाद सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सोनिया गांधी के नेतृत्व पर कभी भी सवाल नहीं उठाया। Rahul Gandhi congress president
Published

और पढ़ें