ताजा पोस्ट

देर रात तक चली राहुल से पूछताछ

ByNI Desk,
Share
देर रात तक चली राहुल से पूछताछ
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आखिरकार सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय, ईडी के सामने पेश हुए। ईडी ने दो बार में उनसे आठ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। राहुल गांधी दोपहर करीब 12 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे। पहले दौर में ईडी के अधिकारियों ने उनसे ढाई घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। जानकार सूत्रों के मुताबिक ईडी अधिकारियों ने राहुल से पहले दौर में 50 सवाल पूछे। इसके बाद लंच ब्रेक हो गया और राहुल गांधी ईडी कार्यालय से बाहर निकले। वहां से वे गंगाराम अस्पताल गए, जहां उनकी मां सोनिया गांधी भर्ती हैं। राहुल गांधी से दूसरे दौर की पूछताछ शाम चार बजे के बाद शुरू हुई, जो रात नौ बजे के बाद तक जारी रही। इस तरह दो चरणों में ईडी के अधिकारियों ने राहुल से आठ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। ईडी ने उनसे एक सौ से ज्यादा सवाल पूछे और उनका बयान दर्ज किया। ईडी के सूत्रों के मुताबिक राहुल को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। गौरतलब है नेशनल हेराल्ड में कथित घोटाले से जुड़े मामले में ईडी पूछताछ कर रही है। इसी मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को बुलाया गया है।
Published

और पढ़ें