पानीपत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि कांग्रेस की सरकार बनी तो न्याय योजना लागू की जाएगी। इसके तहत हर गरीब व्यक्ति को हर साल 72 हजार रुपए दिए जाएंगे। हरियाणा में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण में राहुल गांधी ने शुक्रवार को पानीपत में एक सभा को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया। राहुल ने पानीपत की सभा में देश के बड़े पूंजीपतियों पर भी निशाना साधा और कहा कि देश की आधी दौलत एक सौ लोगों के हाथ में सिमट गई है।
राहुल गांधी की यात्रा के 112 दिन हो गए हैं और वे तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा चल चुके हैं। उन्होंने शुक्रवार को पानीपत में कहा- आज हम पानीपत की ऐतिहासिक जगह पर खड़े हैं। 2019 में हम एक योजना लाना चाहते थे। हर गरीब व्यक्ति के खाते में 72 हजार रुपए दिए जाएंगे। यह पैसे हर गरीब मजदूर और किसान को दिए जाएंगे। अगर हमारी सरकार आई तो ये योजना शुरू करेंगे।
राहुल ने कहा- यात्रा का पहला लक्ष्य एक हिंदुस्तानी को दूसरे से जोड़ने का है। दूसरा लक्ष्य देश में बेरोजगारी को फैलने से रोकने का है। आखिरी बात महंगाई है, जो सबको चुभती है। उन्होंने कहा- पहले चार सौ रुपए का सिलेंडर होता था, अब एक हजार का मिलता है। पहले 60 रुपए का पेट्रोल और अब एक सौ रुपए पार हो गया है। मीडिया पर पाबंदी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा- मीडिया पर लगाम लगा रखी है। कुछ इसी तरह, जैसे जिस तरफ घोड़े की लगाम करोगे, उसी तरफ जाएगा।
राहुल गांधी ने अग्विनीर योजना का विरोध करते हुए कहा- पहले 80 हजार युवा सेना में भर्ती होते थे। अग्निवीर योजना में कहा कि 80 नहीं सिर्फ 40 हजार लेंगे। 15 साल की सर्विस की बात भूल जाओ। चार साल बाद 75 फीसदी को वापस भेज देंगे, सिर्फ 25 फीसदी को रखेंगे। उन्होंने कहा- सैनिक को तैयार करने की 15 साल की जगह सिर्फ छह महीने की ट्रेनिंग देंगे। पेंशन नहीं मिलेगी। जब मैं यह बात उठाता हूं तो कहा जाता है कि सेना के खिलाफ बोल रहा हूं। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा- अग्निवीर जैसी योजना वे ले आए हैं, सेना विरोधी मुझे बताया जाता है।