nayaindia Rahul Gandhi Karnataka election कर्नाटक में राहुल का रोड शो, रैली
ताजा पोस्ट

कर्नाटक में राहुल का रोड शो, रैली

ByNI Desk,
Share

बेंगलुरू। कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे। राहुल ने रविवार को समाज सुधारक बसवेश्वर की जयंती से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उसके बाद उन्होंने विजयपुरा में एक रोड शो किया। राहुल ने बाद में एक चुनावी सभा को संबोधित किया, जिसमें कांग्रेस के वादे गिनाए और कहा कि सरकार बनने पर हर परिवार को दो सौ यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। राहुल ने कहा कि भाजपा की सरकार पर हमला किया और उसे हिंदुस्तान में सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया। राहुल ने दावा किया कि सरकार हर काम का 40 फीसदी कमीशन लेती है।

इससे पहले राहुल रविवार को हुबली पहुंचे, जहां से से बागलकोट गए। वहां 12वीं सदी के कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर की जयंती पर राहुल गांधी कुदाल संगम में शामिल हुए। बसवा जयंती समारोह को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा- इंसान यूं ही रोशनी नहीं देता, उसके लिए पहले खुद से सवाल करना पड़ता है। दूसरों से सवाल करना आसान है, खुद से सवाल करना मुश्किल है। राहुल ने कहा- जब समाज में अंधेरा था, तब बसवा अन्ना अंधेरे में रोशनी की तरह निकले थे।

राहुल ने कहा- बसवा जी ने लोकतंत्र का रास्ता हिंदुस्तान और विश्व को दिया और ये सच्चाई है। इसे मिटाया नहीं जा सकता। अगर हिंदुस्तान में लोकतंत्र आया, अधिकार आए तो उसकी नींव बसवा जी जैसे लोगों ने रखी थी। इसके बाद शाम को राहुल गांधी विजयपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने शिवाजी सर्किल पर लोगों को संबोधित किया। उससे पहले उन्होंने शिवाजी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाई।

राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की ओर से दी गई गारंटी बताई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो हर महिला को दो हजार रुपए महीना दिया जाएगा। इसके अलावा हर परिवार को दो सौ यूनिट बिजली फ्री मिलेगी और ग्रेजुएट युवाओं को तीन हजार रुपया महीना दिया जाएगा। डिप्लोमा करने वाले युवाओं को डेढ़ हजार रुपया महीना दिया जाएगा। राहुल ने कहा कि परिवार के हर सदस्य को कांग्रेस की सरकार 10 किलो चावल देगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें