नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सेना को लेकर भी भाजपा पर हमला किया है और कहा कि भाजपा को अपनी कमी छिपाने के लिए सेना की आड़ नहीं लेनी चाहिए। राहुल ने कहा कि वे सरकार पर हमला करते हैं तो उसे सेना पर हमला बताया जाता है। उन्होंने शहीदों को भी याद किया और कहा कि उनके परिवार से दो लोगों ने देश के लिए शहादत दी है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीमा पर जो कुछ भी हो रहा है उसे वह छिपाए नहीं, बल्कि जनता को बताए।
राहुल ने कहा- मैं शहीद परिवार का है, मेरे पिताजी और दादी शहीद हुए और मैं उस फीलिंग को समझता हूं। बीजेपी के टॉप लीडर में कोई समझता नहीं है, उनके टॉप लीडर में कोई शहीद नही हुआ। उन्होंने कहा- सेना का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल न हो। बॉर्डर पर जवान आज खड़े हैं उनको प्यार करता हूं उनको चोट ना लगे। हमारी सरकार ने चीन के मामले को मिस हैंडल किया है।
कूटनीति पर बात करते हुए राहुल ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा- हमने चीन और पाकिस्तान को कभी नही होने दिया, यूपीए दो तक। आज दोनो एक हो गए, विदेश नीति को समझे नहीं। मुझे लगता है ये कुछ करेंगे। उन्होंने कहा- सेना की बात सुनें, जो बॉर्डर पर हुआ उसे छुपाए नहीं। जब मैं सरकार की बात करता हूं तो कहते हैं सेना की बात करता हूं। उनको सेना के पीछे छुपना नही चाहिए।