बीदर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन कर्नाटक में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। सोमवार को उन्होंने बीदर जिले में दो चुनावी जनसभा की और राज्य की भाजपा सरकार के ऊपर जोरदार हमला किया। उन्होंने भाजपा सरकार को 40 फीसदी कमीशन लेने वाली सरकार कहा और जनसभा में आए लोगों से अपील करते हुए कहा कि 40 फीसदी कमीशन वाली सरकार को 40 से ज्यादा सीट नहीं देनी है। उन्होंने भाजपा की सरकार के दौरान हुए कई कथित घोटालों के बारे में भी बताया।
राहुल ने लगातार दूसरे दिन जातीय जनगणना की मांग की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वे 2011 में हुई जातिवार गिनती के आंकड़े जारी करें। सोमवार को राहुल की पहली रैली बीदर जिले के भाल्की में और दूसरी रैली इसी जिले के हूमनाबाद में हुई। भाल्की में राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा- मोदी जी ने 15 लाख रुपए का वादा किया था, 15 लाख रुपए आए क्या? इसलिए हमें बीजेपी की तरह झूठे वादे नहीं करने चाहिए। उन्हें कहा- कांग्रेस जो भी वादा करेगी, उन्हें सरकार बनते ही जल्दी से जल्दी पूरा करेगी।
राहुल गांधी ने अपनी सभा में कहा- हिंदुस्तान में अगर पहली बार किसी ने लोकतंत्र का रास्ता दिखाया तो वह बसवन्ना जी थे। आज पूरे हिंदुस्तान में आरएसएस-बीजेपे के लोग लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहे हैं। उन्होंने कहा- आरएसएस और बीजेपी के लोग हिंदुस्तान में नफरत और हिंसा फैलाकर, बसवन्ना जी की सोच पर आक्रमण कर रहे हैं।
भाल्की के बाद बीदर जिले के हूमनाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने राज्य सरकार के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री मोदी हर जगह भ्रष्टाचार की बात करते हैं, लेकिन कर्नाटक में 40 फीसदी कमीशन, मैसूर सैंडल सोप भ्रष्टाचार, पुलिस सब इंस्पेक्टर भ्रष्टाचार पर वे चुप हैं। इससे एक दिन पहले रविवार को राहुल गांधी ने कोलार में जनसभा को संबोधित किया। गौरतलब है कि कोलार में ही पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल ने मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। 23 मार्च को सूरत की कोर्ट ने इस मामले में उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई और एक दिन बाद उनकी सांसदी चली गई थी।