ताजा पोस्ट

केंद्र पर राहुल का हमला

ByNI Desk,
Share
केंद्र पर राहुल का हमला
नई दिल्ली। ईडी की पांच दिन की पूछताछ के बाद बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और देश भर से आए पार्टी के नेताओं को संबोधित किया। उनकी बहन और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ थीं। राहुल ने इस मौके पर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया और कहा कि सरकार को सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना वापस लेनी होगी। राहुल गांधी ने केंद्र की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि सरकार ने लघु व मझोले उद्योगों को खत्म करके देश की रीढ़ तोड़ दी। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पांच दिन में करीब 50 घंटे पूछताछ की है। मंगलवार को पूछताछ के बाद ईडी ने उनको फिर नहीं बुलाया। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार सड़कों पर प्रदर्शन करते रहे। राहुल गांधी ने इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया नहीं जा सकता। राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों व विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि ईडी की उनसे पूछताछ एक छोटा मामला है क्योंकि आज बेरोजगारी और अग्निपथ योजना सबसे जरूरी मुद्दे हैं। उन्होंने कहा- मेरा मामला छोटा सा मामला है। सच कहूं तो यह जरूरी भी नहीं है। आज सबसे जरूरी बात रोजगार की है। लघु व मझोले उद्योग देश की रीढ़ की हड्डी हैं। नरेंद्र मोदी जी ने इस रीढ़ की हड्डी को तोड़ दिया है। यह बात मैं महीनों से कह रहा हूं। अग्निपथ योजना का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा- देशभक्ति और सेना में जाने का आखिरी रास्ता था, उसे भी इन लोगों ने बंद कर दिया। ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की बात करते थे, अब ‘नो रैंक, नो पेंशन’ हो गया है। उन्होंने दावा किया कि इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवा जब चार साल की सेवा के बाद सेना से बाहर निकलेंगे तो उन्हें रोजगार नहीं मिल पाएगा। देश की सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र को घेरते हुए राहुल ने कहा- आज चीन की सेना हिंदुस्तान की धरती पर बैठी हुई है। एक हजार वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र चीन की सेना ने हमसे छीना है। ऐसे में सेना को मजबूत करना चाहिए, लेकिन सरकार सेना को कमजोर कर रही है।
Tags :
Published

और पढ़ें