सूरत/नई दिल्ली। मानहानि के मामले में सुनाई गई सजा के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को अपील करेंगे। राहुल गांधी की कानूनी टीम सोमवार को सूरत की जिला अदालत में अपील दायर करेगी और दोषसिद्धी व सजा को चुनौती देंगे। अपील के समय खुद राहुल गांधी जिला अदालत में मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि सूरत की सीजेएम की अदालत ने 22 मार्च को राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में दोषी करार दिया था और दो साल की सजा सुनाई थी। इसके एक दिन बाद राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी।
बहरहाल, सजा सुनाए जाने के 11 दिन बाद तीन अप्रैल को राहुल गांधी सूरत की जिला अदालत में अपील करेंगे। पहले कहा जा रहा था कि वे हाई कोर्ट में अपील करेंगे। लेकिन ऐसा लग रहा है कि सदस्यता समाप्त करने के मसले को ज्यादा समय तक राजनीतिक रूप से चर्चा में रखने के लिए कांग्रेस निचली अदालत से ही शुरू कर रही है। बहरहाल, सीजेएम की अदालत ने उनको सजा सुनाने के साथ ही जमानत दे दी थी और ऊपर की अदालत में अपील करने के लिए 30 दिन का समय दिया था। सजा सुनाए जाते समय राहुल गांधी अदालत में मौजूद थे। नई दिल्ली में कांग्रेस के जानकार सूत्रों ने कहा है कि राहुल सोमवार को दोपहर बाद सूरत पहुंचेंगे और सीधे जिला व सत्र न्यायालय में पेश होंगे।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक के कोलार की एक सभा में नीरव मोदी, ललित मोदी और नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए सवालिया लहजे में कहा था कि सारे चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है। इस बयान को लेकर गुजरात भाजपा के विधायक पुरनेश मोदी ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सीजेएम एचएच वर्मा ने राहुल गांधी को दोषी करार देकर दो साल की सजा सुनाई थी और 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था।
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की कानूनी टीम जिला व सत्र अदालत में याचिका दायर कर दोषसिद्धी और सजा को रद्द करने की अपील करेगी। सूरत में राहुल के वकील किरीट पानवाला ने मीडिया को बताया कि दोपहर बाद तीन बजे के करीब राहुल सूरत पहुंचेंगे और सीधे जिला व सत्र न्यायालय में पेश होंगे। सोमवार को दोपहर से ही प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेता सूरत में रहेंगे और राहुल गांधी का स्वागत करेंगे। सजा सुनाए जाने के दिन कांग्रेस पार्टी तत्काल बड़ा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। बताया जा रहा है कि उसकी भी भरपाई सोमवार को की जाएगी।