नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने करीब 19 साल बाद 12, तुगलक लेन का अपना बंगला छोड़ दिया है। उन्होंने शनिवार को बंगला छोड़ने के बाद लोकसभा सचिवालय के कर्मचारियों को खुद अपने हाथों से बंगले की चाबी सौंपी। राहुल ने इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें सच बोलने की कीमत चुकानी पड़ी है। बंगला छोड़ते समय उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ थे। राहुल अब अपनी मां के साथ 10, जनपथ में रहेंगे। उनका ज्यादातर सामान पहले ही 12, तुगलक लेन से हटा कर 10, जनपथ ले जाया जा चुका था।
बहरहाल, शनिवार की शाम बंगला छोड़ने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने बताया कि अमेठी से 2004 में सांसद चुने जाने के बाद 2005 में उन्हें यह बंगला मिला था। उन्होंने कहा- हिंदुस्तान की जनता ने 19 साल के लिए मुझे ये घर दिया। मैं उनको धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है। मैं सच बोलने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने सजा सुनाए जाने के बाद कहा था कि उन्होंने लोकसभा में अदानी समूह के साथ प्रधानमंत्री के संबंधों को लेकर बयान दिया, इसी कीमत उनको चुकानी पड़ रही है।
शनिवार को राहुल के बंगला छोड़ने के मौके पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल का समर्थन करते हुए कहा- मेरे भाई ने जो भी कहा, वह एकदम सच है। उन्होंने सरकार की सच्चाई बताई, इसलिए उनके साथ ये सब हो रहा है। लेकिन वे बहुत हिम्मत वाले हैं, डरते नहीं है। हम नहीं डरेंगे और अपना संघर्ष जारी रखेंगे। गौरतलब है कि राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में सूरत की अदालत ने दोषी ठहराया था और दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता समाप्त कर दी और उनको बंगला खाली करने का नोटिस भेजा। इस नोटिस के मुताबिक उनको 22 अप्रैल तक बंगला छोड़ देना था। राहुल ने सूरत के सीजेएम अदालत के फैसले को जिला अदालत में चुनौती दी थी लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। अगले हफ्ते उनकी कानूनी टीम हाई कोर्ट में अपील कर सकती है।
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने 14 अप्रैल को अपने कार्यालय और कुछ निजी सामान को बंगले से अपनी मां सोनिया गांधी के आधिकारिक आवास में शिफ्ट कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम तक ज्यादातर सामान हटा दिया गया था। शनिवार को एक ट्रक से उनके बचे हुए सामान के साथ एक ट्रक को बंगले से बाहर जाने का वीडियो मीडिया में वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि लोकसभा सचिवालय का नोटिस मिलने के कुछ दिन बाद ही राहुल अपनी मां और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ उनके 10, जनपथ स्थित आवास पर रहना शुरू कर चुके हैं।