करनाल। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शनिवार को राहुल गांधी करनाल जिले में करीब 24 किलोमीटर चले। शाम में एनडीआरआई चौक पर उनकी यात्रा समाप्त हुई। इसस पहले दिन में वे कुछ स्कूली बच्चों से मिले थे और गन्ना किसानों से भी मुलाकात की थी। राहुल गांधी ने रास्ते में कबड्डी मैच भी देखा। हरियाणा के रहने वाले कई अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज और पहलवान भी शनिवार को राहुल की यात्रा में शामिल हुए। राहुल शुक्रवार की रात को यात्रियों के साथ नहीं रूके थे, वे दिल्ली लौट गए थे। शनिवार की सुबह वे दिल्ली से करनाल पहुंचे और तब यात्रा शुरू हुई।
बहरहाल, शनिवार की सुबह राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के पालतू डॉग लूना को साथ लेकर भी थोड़ी दूर चले। इस बीच सुबह के वक्त यात्रा में शामिल कांग्रेस विधायक किरण चौधरी का पैर फिसल गया, जिससे वे चोटिल हो गईं। राहुल गांधी यात्रा के दौरान गांव कंबोपुरा में चल रहे हरियाणा और पंजाब के खिलाड़ियों का कबड्डी मैच भी देखने पहुंचे। उनके साथ यात्रा में हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेन्द्र सिंह, स्वीटी बूरा, दीपक निवास हुड्डा व प्रदीप नरवाल भी साथ चले।
इससे पहले राहुल ने ठहराव वाली जगह पर 20 से ज्यादा खिलाड़ियों से मुलाकात कर करीब एक घंटा खेल से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान बसताड़ा टोल प्लाजा पर पिछले कई दिनों से गन्ने के उचित भाव की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों से मुलाकात की। इस दौरान उनसे किसानों से जुड़े मुद्दों पर बात की। किसान समय सिंह संधू ने बताया कि उन्होंने राहुल गांधी के सामने अपनी दो मांगे रखी हैं। इसमें एक गन्ने का उचित भाव व दूसरी एमएसपी की गारंटी। राहुल गांधी ने दोनों मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया। किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर पिछले साल हुए लाठीचार्ज की भी जानकारी राहुल गांधी को दी।