nayaindia ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण रेल यातयात ठप्प - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट | देश| नया इंडिया|

ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण रेल यातयात ठप्प

अमृतसर। केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में बुधवार को ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान के चलते बुधवार को अमृतसर-दिल्ली सैक्शन पर सभी प्रकार का रेल यातयात पूरी तरह से ठप्प रहा जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा ।

ट्रेड यूनियनों के साथ साथ छात्र संगठन, ऑटो यूनियनें भी हड़ताल में शामिल है। जेएनयू हमले के विरोध में छात्र संगठन हड़ताल पर हैं। हड़ताली संगठनो के नेताओ ने बताया कि रेल यातायात को दोपहर दो बजे तक बंद रखा जाएगा।

जबकि एक से तीन बजे तक सड़क मार्गों को बंद रखा जाएगा। संगठनों ने अमृतसर-जालंधर रेल लाइन पर व्यास के निकट धरना कर रेल यातायात को पूरी तरह से रोक दिया है। ऑटों यूनियन परिवहन विभाग द्वारा किए जा रहे चालानों के खिलाफ हड़ताल पर हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 18 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
देश में कोविड-19 के पांच महीने में सर्वाधिक 2151 नए मामले, सात लोगों की मौत
देश में कोविड-19 के पांच महीने में सर्वाधिक 2151 नए मामले, सात लोगों की मौत